Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Food Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रतलाम का पोहा,लाल साह- जायकेदार हैं देश के ये रेलवे स्टेशन 

रतलाम का पोहा,लाल साह- जायकेदार हैं देश के ये रेलवे स्टेशन 

अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और अपकी ट्रेन इन स्टेशंस से गुजर रही है, तो इन खाने के आइटम्स को खाना न भूलें.

क्विंट हिंदी
जायका
Published:
आपकी ट्रेन इन स्टेशन से गुजर रही है, तो इनको खाना ना भूलें.
i
आपकी ट्रेन इन स्टेशन से गुजर रही है, तो इनको खाना ना भूलें.
फोटो:Twitter 

advertisement

भारतीय संस्कृति का कैनवास विशाल है. यह देश कई धर्म, संस्कृति से सजा हुआ है. बात अगर स्वाद की करें तो यहां के हर राज्य की पहचान एक अलग स्पेशल डिश के साथ भी होती है. अलग स्वाद और पकाने के अलग तरीकों से बनी ये स्पेशल डिश अपने जायकों से पूरी दूनिया में मशहूर हैं.

महाराष्ट्र का वड़ा पाव, गुजरात का ढोकला दिल्ली का स्ट्रीट फूड और हैदराबाद की बिरयानी लोगों के स्वाद के साथ-साथ दिलों में भी बसता है. ये तो हो गई शहरों की बात आज हम अपको बताने जा रहे हैं भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन, जहां पर मिलने वाली डिश अगर आपने नहीं चखी हैं, तो अपको मलाल जरूर रहेगा. तो अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और आपकी ट्रेन इन स्टेशन से गुजर रही है, तो इनको खाना ना भूलें.

कांदा पोहा, रतलाम

मध्यप्रदेश में ज्यादातर लोग नाश्ते में पोहा खाना पसंद करते हैं. यहां का कांदा पोहा पूरी दूनिया में फेमस है. यहां के दुकानदार इस क्लासिक इंडियन ब्रेकफास्ट को बेहतरीन तरीके के पेश करते हैं कि यात्री इसे लिए बिना नहीं रह पाते.

मध्यप्रदेश के रतलाम का कांदा पोहा पूरी दूनिया में फेमस है. फोटो:Twitter 

कढ़ी कचौरी, अजमेर

राजस्थान में कढ़ी की कई तरह की वैरायटी खाने में मिलेंगी जैसे प्याज की कढ़ी, पकौड़े की कढ़ी या फिर प्याज की कढ़ी. लेकिन जरा सोचिए कि इसी स्वादिष्ट कढ़ी को कचौरी के उपर डाल दिया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए. अजमेर के रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली ये शानदार कढ़ी कचौरी की जुगलबंदी लोगों को दीवानी बना देती है.

अजमेर के रेल्वे स्टेशन पर मिलने वाली ये शानदार कढ़ी कचौरी की जुगलबंदी लोगों को दीवानी बना देती है.फोटो:Twitter 

लस्सी, अमृतसर

वैसे तो गर्मियों के मौसम नें देश में कई जगहों पर लस्सी पी जाती है. लेकिन अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर अमृतसरी लस्सी का कोई तोड़ नहीं है. नट्स, टॉपिंग और रबड़ी से सजी से लस्सी गले को तो तरोताजा करती है, बल्कि जहन में हमेशा के लिए बस जाती है.

अमृतसर के रेल्वे स्टोशन पर अमृतसरी लस्सी का कोई तोड़ नहीं है.फोटो:Twitter 

लाल साह, गुवाहाटी

देश में सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन असम में होता है. यहां की चाय सबसे बढ़िया किस्मों में से है. लाल साह या लाल चाय यहां की सबसे फेमस चाय मानी जाती है. जिसे यहां आए टूरिस्ट जरूर पीते हैं.

असम में सबसे बढ़िया किस्म की चाए के लिए जाना जाता है. फोटो: पेपर वोट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वड़ा पाव, कर्जत स्टेशन

मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड में शामिल वड़ा पाव आज हर जगह अपनी पहचान बना चुका हैफोटो:Twitter 

मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड में शामिल वड़ा पाव आज हर जगह अपनी पहचान बना चुका है. पाव के अंदर चटनी की लेयर और बटाटा वड़ा लगाकर सर्व होने वाला वड़ा पाव बहुत ही चटपटा और मसालेदार स्नैक्स है.

चिकन कटलेट, हावड़ा

कोलकाता शहर अपने स्नैक्स के लिए मशहूर है. हावड़ा स्टेशन पर मिलने वाले चिकन कटलेट का हर यात्री दीवाना है. सच पूछिए तो अगर इन कटलेट्स को बेस्ट चिकन कटलेट की कैटगरी में रखा जाए तो शक नहीं होगा.

कोलकाता शहर अपने स्नैक्स के लिए फेमस हैफोटो:Twitter 

आलू की टिक्की, टुंडला

उत्तर प्रदेश का छोटा सा शहर टुंडला शायद ही किसे ने सुना हो. लेकिन अगर किसी ने यहां की आलू की टिक्की खाई है तो शायद ही इस शहर को भूल पाए. टिक्की में मीठे और मसाले का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

इस आलू की टिक्की में मीठे और मसाले का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. फोटो:Twitter 

लखनवी बिरयानी, चारबाग स्टेशन

नवाबों का शहर लखनऊ अपनी रिवायतों और तहजीब के लिए जाना जाता है. टुंडे के कबाब हों या लाजवाब चाट के अलावा यहां की लखनवी बिरयानी काफी फेमस है. चारबाग स्टेशन पर मिलने वाली ये बिरयानी लोगों की पसंदीदा बिरयानी में से एक है.

नवाबों का शहर लखनऊ अपनी रिवायतों और तहजीब के लिए जाना जाता हैफोटो:Twitter 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT