Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Food Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेस्ले की खास स्कीम,मैगी के खाली पैकेट लाओ और फ्री में मैगी पाओ

नेस्ले की खास स्कीम,मैगी के खाली पैकेट लाओ और फ्री में मैगी पाओ

अगर आप मैगी के 10 खाली पैकेट वापस करते हैं तो आपको एक मैगी फ्री दी जाएगी. 

क्विंट हिंदी
जायका
Published:
मैगी भारत में सबसे लोकप्रिय नूडल्स में से एक है . (फोटो: iStock)
i
मैगी भारत में सबसे लोकप्रिय नूडल्स में से एक है . (फोटो: iStock)
(फोटो: iStock)

advertisement

अगर आप भी मैगी खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है. अब आप एक मैगी का पैकेट फ्री में पा सकते हैं. इसके लिए बस आपको 10 खाली मैगी के पैकेट वापस दुकानदार को लौटाने हैं. ऐसा करते ही आपको तुरंत एक मैगी का पैकेट फ्री में दिया जाएगा.

प्लास्टिक कचरे से निपटने का तरीका

दरअसल फू़ड कंपनी नेस्ले ने प्लास्टिक वेस्ट से निपटने के लिए यह खास तरीका अपनाया है. देश में प्लास्टिक का इस्तेमाल एक सरदर्द बना हुआ है. कई एनजीओ और सरकार इसे खत्म करने के लिए कोशिश कर रही हैं. अब ऐसे में नेस्ले की यह खास पहल प्लास्टिक के इलाज के लिए कारगर साबित हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां शुरू हुआ है प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट को अभी फिलहाल शुरुआती तौर पर उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में शुरू किया गया है. नेस्ले इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए यह मुहिम चलाई गई है. अभी फिलहाल कंपनी ने 250 रिटेलर्स के साथ काम करना शुरू किया है.

हमें उम्मीद है कि इस पहल के जरिए लोगों के बीच प्लास्टिक मैनेजमेंट को लेकर एक नई जागरुकता आएगी. इससे लोगों की आदतों में भी सुधार होगा.
नेस्ले इंडिया

बाकी कंपनियों के लिए भी सबक

नेस्ले का यह कदम बाकी की कंपनियों के लिए भी एक सबक हो सकता है. इससे अन्य कंपनियां भी इसी तरह का कोई इनिशिएटिव लेकर पर्यावरण को बचाने में योगदान दे सकती हैं. साथ ही ऐसी स्कीम से कंपनी को भी जरूर फायदा मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT