advertisement
जयपुर (Jaipur) के मालवीयनगर स्थित McDonald's रेस्टोरेंट के एक बर्गर में बिच्छू पाया गया, जिसके बाद लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट से खरीदे हुए बर्गर में बिच्छू मिला और उस बर्गर को खाने के बाद उसकी तबीयत भी खराब हो गई, जिसके बाद उसको जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि तरुण नाम के युवक ने रेस्टोरेंट से बर्गर खरीदा और उसको खाते समय उसमें बिच्छू मिला. बर्गर खाते वक्त बिच्छू का कुछ हिस्सा उसने खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
McDonald's रेस्टोरेंट में मोबाइल से संपर्क करने पर निमिष ने फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं कोई जवाब नहीं दे सकता, आपकी बात मैंने कंपनी को बता दी है.
लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर भारी संख्या में जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम चाहते हैं कि रेस्टोरेंट पर तुरंत एक्शन लिया जाए, जिससे भविष्य में किसी भी जगह की खाने-पीने की चीजों में कोई कीड़ा न मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)