ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: जयपुर में रोज बढ़ रहे कोविड के केस, एक दिन में 49 मौतें

राजस्थान में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 15,867 केस सामने आए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 15,867 केस सामने आए, वहीं इस वायरस से 24 घंटों में 159 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में कोविड से 12,929 रिकवरी रिपोर्ट की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में आए, जहां 4099 कोविड संक्रमित मिले हैं. इसके बाद, जोधपुर में 1074 मामले, उदयपुर में 997, अलवर में 771 और कोटा में 740 केस आए. एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें भी जयपुर में हुईं, जहां 47 लोगों की इस वायरस से जान चली गई. जयपुर में अब तक करीब 1400 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.

7 लाख लोगों में बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में 7 लाख से अधिक लोगों में डोर टू डोर अभियान के दौरान बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षणों की पहचान की गई है और उन्हें चिकित्सा प्रदान की जा रही है. ये जानकारी राज्य के सचिव, चिकित्सा और स्वास्थ्य, सिद्धार्थ महाजन के हवाले से मिली है.

10 मई की रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित कोविड समीक्षा बैठक के दौरान महाजन ने कहा, “अगर राजस्थान में संक्रमण की समान दर जारी रहती है, तो कोविड के मामले 26 दिनों में दोगुने हो जाएंगे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×