Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने Stefania Maracineanu के जन्मदिन पर बनाया खास Doodle

Google ने Stefania Maracineanu के जन्मदिन पर बनाया खास Doodle

Google Doodle Today: गूगल आज अपने डूडल के जरिए Stefania Maracineanu का 140 वां जन्मदिन मना रहा है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stefania Maracineanu 140th Birth Anniversary Google Doodle</p></div>
i

Stefania Maracineanu 140th Birth Anniversary Google Doodle

(फोटो-गूगल)

advertisement

Google Doodle Today: गूगल आज अपने डूडल के जरिए Stefania Maracineanu का 140 वां जन्मदिन मना रहा है. Stefania, रेडियोएक्टिविटी की खोज और रिसर्च करने वाली पहली महिला थी. Stefania Maracineanu का जन्म 18 जून, 1882 को बुखारेस्ट में हुआ था. उन्होंनें सेंट्रल स्कूल फॉर गर्ल्स में हाई स्कूल यानी 10वीं की पढ़ाई की. इसके बाद 1907 में उन्होंने बुखारोस्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और साल 1910 में भौतिक और रासायनिक विज्ञान में ग्रेजुशन पूरी की.

Stefania ने अपने करियर की शुरुआत बुखारेस्ट में सेंट्रल स्कूल फॉर गर्ल्स में एक शिक्षक के रूप में की, आज उनके जन्मदिन पर गूगल उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है. बुखारेस्ट में सेंट्रल स्कूल फॉर गर्ल्स में पढ़ाते हुए उन्होंने रोमानियाई विज्ञान मंत्रालय से स्कॉलरशिप प्राप्त की और बाद में पेरिस में रेडियम संस्थान में ग्रेजुएट रिसर्च करने का फैसला किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उस समय संस्थान भौतिक विज्ञानी मैरी क्यूरी के निर्देशन में दुनिया भर में रेडियोएक्टिविटी के अध्ययन का केंद्र बन रहा था. Maracineanu ने पोलोनियम पर PHd थीसिस पर काम करना शुरू किया, इसकी खोज क्यूरी ने की थी.

फिजिक्स में अपनी Phd पूरी करने के लिए मोरेसिनेनु ने पेरिस में सोरबोन विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. मेडॉन में Astronomical Observatory में चार साल तक काम करने के बाद वह रोमानिया लौट आई और रेडियोएक्टिविटी के अध्ययन के लिए अपनी पहली प्रयोगशाला की स्थापना की.

Maracineanu ने अपना ज्यादातर समय कृत्रिम वर्षा पर रिसर्च करते हुए बिताया. इसमें उसके परिणामों की टेस्टिंग करने के लिए अल्जीरिया की यात्रा भी शामिल थी. उसने भूकंप और वर्षा के बीच की कड़ी का भी अध्ययन किया. वह यह रिपोर्ट करने वाली पहली महिला बनीं कि भूकंप के कारण उपरिकेंद्र में रेडियोएक्टिविटी में वृद्धि हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT