Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने आज Doodle के जरिए Angelo Moriondo को याद किया, जानें कौन थें ?

Google ने आज Doodle के जरिए Angelo Moriondo को याद किया, जानें कौन थें ?

Google Doodle Today: एंजेलो मोरियोनडो का जन्म 6 जून, 1851 को इटली के ट्यूरिन में हुआ था.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Google Doodle Celebrates Angelo Moriondo 171st Birthday</p></div>
i

Google Doodle Celebrates Angelo Moriondo 171st Birthday

(फोटो-गूगल)

advertisement

Google Doodle Celebrates Angelo Moriondo 171st Birthday: गूगल आज 6 जून 2022 को अपने डूडल के जरिए एंजेलो मोरियोनडो (Angelo Moriondo) की 171वीं जयंती मना रहा हैं. मोरियोनडो को एस्प्रेसो मशीन (Espresso Machine) का जनक माना जाता है. गूगल ने आज अपने डूडल पर कॉफी से बनी कलाकृति में एस्प्रेसो मशीन को दर्शाने वाला एक GIF बनाया है. इस डूडल को ओलिविया व्हेन ने बनाया है.

एंजेलो मोरियोनडो कौन थे

एंजेलो मोरियोनडो का जन्म 6 जून, 1851 को इटली के ट्यूरिन में हुआ था. मोरियोनडो के दादा ने एक शराब बनाने वाली कंपनी की स्थापना की थी, जिसे उनके बेटे (एंजेलो के पिता) चलाया करते थें, जिन्होंने बाद में अपने भाई और चचेरे भाइयों के साथ लोकप्रिय चॉकलेट कंपनी "मोरियोंडो और गैरीग्लियो" शुरू की. मोरियोनडो ने दो प्रतिष्ठान खरीदे, पहला शहर के केंद्र पियाज़ा कार्लो फेलिस में ग्रैंड-होटल लिगुर और दूसरा, गैलेरिया नाज़ियोनेल में अमेरिकन बार वाया रोमा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली बार मशीन कब सामने आई

इटली में कॉफी की लोकप्रियता को देखते हुए मोरियोनडो ने सोचा की एक बार में कई कप कॉफी बनाने से वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को कॉफी सर्व कर सकेंगे, जिससे उन्हें अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिलेगी. मोरियोनडो ने 1884 में ट्यूरिन के जनरल एक्सपो में अपनी एस्प्रेसो मशीन को प्रेजेंट किया. प्रेजेंटेशन से पहले उन्होंने मशीन को एक मैकेनिक की निगरानी में रखी.

उनकी मशीन में कॉफी बनाने के लिए भाप और उबलते पानी के संयोजन का इस्तेमाल किया. उनकी एस्प्रेसो मशीन में एक बड़ा बॉयलर था गर्म पानी को कॉफी बेड की तरफ फोर्स से भेजता था. वहीं, दूसरा बॉयलर भाप पैदा करता था जिससे कॉफी बनने में मदद मिलती थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT