Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने शीतकालीन संक्रांति को समर्पित किया खास एनिमेटेड डूडल

Google ने शीतकालीन संक्रांति को समर्पित किया खास एनिमेटेड डूडल

Google Doodle: आज के बाद दिन लंबे होने लगते हैं, जबकि रातें छोटी होने लगेंगी.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Winter Season 2021 Google Doodle</p></div>
i

Winter Season 2021 Google Doodle

(फोटो-गूगल डूडल)

advertisement

Winter Season Google Doodle: गूगल अक्सर अपने एनिमेटेड डूडल के जरिए खास मौकों को सेलिब्रेट करता रहता है. इसी कढ़ी में आज गूगल ने अपना डूडल शीत ऋतु 2021 (Winter Season) को समर्पित किया है. आज के डूडल में एक हाथी बर्फ पर चलते हुए दिख रहा है और चारों तरफ वर्फ की चादर है.

बता दें 21 दिसंबर शीतकालीन संक्रांति का प्रतीक है, जिसे दिसंबर संक्रांति (December solstice), हिमल संक्रांति (Hiemal Solstice) या हाइबरनल संक्रांति (Hibernal Solstice) के नाम से भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह घटना तब होती है, जब पृथ्वी का एक ध्रुव अपनी अधिकतम दूरी पर सूर्य से दूर झुका होता है. जाहिर तौर पर यह साल की सबसे लंबी रात के साथ, सूर्य से दूर होने के कारण दिन के उजाले की सबसे छोटी अवधि का कारण बनता है. आज के बाद दिन लंबे होने लगते हैं, जबकि रातें छोटी होने लगेंगी.

इस दिन को हर साल 21 या 22 दिसंबर को ब्रिटेन, अमेरिका, भारत, रूस, चीन और कनाडा जैसे देशों में शीतकालीन संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन संक्रांति पर सूर्योदय सुबह 7.10 बजे और सूर्यास्त शाम 5.29 बजे होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT