Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google Doodle today: पिज्जा का इतिहास, पिज्जा गेम, पॉपुलर पिज्जा मेन्यू लिस्ट

Google Doodle today: पिज्जा का इतिहास, पिज्जा गेम, पॉपुलर पिज्जा मेन्यू लिस्ट

Google Celebrating Pizza: गेम ऑर्डर किए गए पिज्जा के प्रकार के आधार पर स्लाइस करने की चुनौती देता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Google Doodle </p></div>
i

Google Doodle

(फोटो-गूगल)

advertisement

Google Doodle Celebrates Pizza: गूगल (google) ने आज का अपना डूडल (Doodle) सबसे यूनिक डिश पिज्जा (Pizza) को समर्पित किया है. आज ही के दिन साल 2007 में यूनेस्को की प्रतिनिधि सूची में नीपोलिटन "पिज़ाइउलो" को बनाने की विधि शामिल की गई थी.

Google ने इस अवसर पर पिज्जा गेम तैयार किया है, जिसमें दुनिया भर के टॉपिंग के साथ विभिन्न पिज्जा दिखाए गए हैं, जिसमें भारत का पसंदीदा पनीर टिक्का पिज्जा शामिल है. दुनिया भर के 11 सबसे लोकप्रिया पिज्जा टॉपिंग शामिल हैं. गेम ऑर्डर किए गए पिज्जा के प्रकार के आधार पर स्लाइस करने की चुनौती देता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Google doodle: पिज्जा के प्रकार

  • मार्गेरिटा पिज्जा (पनीर, टमाटर, तुलसी)

  • पेपरोनी पिज्जा (पनीर, पेपरोनी)

  • व्हाइट पिज्जा (पनीर, व्हाइट सॉस, मशरूम, ब्रोकोली)

  • कैलाब्रेसा पिज्जा (पनीर, कैलाब्रेसा, प्याज के छल्ले) होल ब्लैक ऑलिव्स)

  • मुज़ेरेला पिज़्ज़ा (चीज़, ऑरेगैनो, होल ग्रीन ऑलिव्स)

  • हवाईयन पिज़्ज़ा (चीज़, हैम, पाइनएप्पल)

  • मैग्यारोस पिज़्ज़ा (चीज़, सलामी, बेकन, प्याज, चिली पेपर)

  • टेरीयाकी मेयोनेज़ पिज़्ज़ा (चीज़, टेरीयाकी) चिकन समुद्री शैवाल, मेयोनेज़)

  • टॉम यम पिज्जा (पनीर, झींगा, मशरूम, मिर्च मिर्च, नींबू के पत्ते)

  • पनीर टिक्का पिज्जा (पनीर, शिमला मिर्च, प्याज, लाल शिमला मिर्च)

  • मिठाई पिज्जा

आज की अनुमानित आंकड़े के अनुसार पांच अरब पिज्जा (अकेले अमेरिका में 350 स्लाइस प्रति सेकेंड) हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खपत होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT