Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने डांसर Willi Ninja के लिए बनाया खास Doodle Video, जानें वह कौंन थे

Google ने डांसर Willi Ninja के लिए बनाया खास Doodle Video, जानें वह कौंन थे

Willi Ninja Google Doodle: विल्ली निंजा अमेरिका के पॉपुलर डांसर थे, इन्हें वोगिंग के गॉडफादर के तौर पर पहचाना जाता.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Willi Ninja Google Doodle</strong></p></div>
i

Willi Ninja Google Doodle

(फोटो-गूगल)

advertisement

Google Doodle 9 June 2023, Willi Ninja Google Doodle: गूगल अक्सर अपने डूडल के जरिए खास व प्रतिष्ठित लोगों को याद करता हैं, इसी कढ़ी में आज गूगल ने अमेरिका के पॉपुलर डांसर और कोरियोग्राफर विल्ली निंजा (Willi Ninja) को डूडल के जरिए याद किया हैं. गूगल ने एक 47 सेकंड का डूडल वीडियो शेयर किया है जिसमें निंजा के आइकॉनिक डांस मूव्स देखें जा सकते है. यही नहीं, इस क्लिप में कई लोग उनके क्रिस्प मूवमेंट्स और ड्रामैटिक पोज देते हुए भी नजर आए.

विल्ली निंजा कौन

विल्ली निंजा अमेरिका के पॉपुलर डांसर थे, इन्हें वोगिंग के गॉडफादर के (Godfather of Voguing) तौर पर पहचाना जाता है. इनका जन्म 12 अप्रैल 1961 को न्यूयॉर्क में उनका जन्म हुआ था. उनका पूरा नाम विलियम रोसको लीक था. विल्ली अपने डांस स्टाइल और कोरियोग्राफी के वजह से पूरी दुनिया में फेमस हुए. विल्ली निंजा 45 साल की उम्र में साल 2006 में मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डांस के प्रति उनके प्यार और शिद्दत को उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया और वो एक दिन स्टार बन गए. इसके बाद विली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1980 के दशक में हार्लेम ड्रैग बॉल सीन में विली उभरे और दुनिया भर में उन्होंने वोगिंग जैसे डांस फॉर्म को पहुंचाया. 1982 में उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में गोद लिए गए समलैंगिक और ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनाया और हाउस ऑफ निंजा की स्थापना की.

देखते ही देखते विली एक कोरियोग्राफर, संगीतकार, रनवे मॉडल और मॉडलिंग कोच के रूप में फेमस हो गए.उनकी विरासत जारी है क्योंकि हाउस ऑफ निंजा के मेंबर आज भी एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT