Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Spring 2020: गूगल का खास गूगल, जानें क्यों खास है स्प्रिंग सीजन

Spring 2020: गूगल का खास गूगल, जानें क्यों खास है स्प्रिंग सीजन

बसंत ऋतु की विशेषता है मौसम का गर्म होना, फूलों का खिलना, पौधों का हरा भरा होना.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Today’s Google Doodle Spring 2020: गूगल डूडल की जानें खास बातें.
i
Today’s Google Doodle Spring 2020: गूगल डूडल की जानें खास बातें.
(फोटो- स्क्रीनशॉट गूगल)

advertisement

गूगल ने आज बसंत ऋतु के स्वागत में खास डूडल बनाया है. आज के गूगल डूडल में एक खरगोश को दिखाया गया है, जो हॉट एयर बैलून में बैठा है. इसका थीम ब्लू कलर का है. गूगल डूडल में नीला आसमान भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. बसंत ऋतु की विशेषता है मौसम का गर्म होना, फूलों का खिलना, पौधों का हरा भरा होना.

बसंत ऋतु का पहला दिन आज

Spring Season 2020.(फोटो- i stock)

खगोल विज्ञान की दुनिया में आज के दिन को ही बसंत ऋतु का पहला दिन कहा जाता है. आज दिन और रात बिल्कुल बराबर यानी (12-12 घंटे) के होते हैं. इस मौके को वर्नल इक्विनॉक्स कहा जाता है. आज के दिन सूर्य भूमध्य रेखा के बिल्कुल ऊपर से गुजरता है. इस कारण से दिन बड़े होते हैं और गर्मी भी बढ़ने लगती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन तीन तारीखों में पड़ता है बसंत का पहला दिन

खगोल विज्ञान के अनुसार, 20 मार्च से पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने की शुरुआत करेगी और यह 21 जून 2020 तक पूरा करेगी. जहां साल में केवल एक बार ही देखने को मिलता है जब पृथ्वी का झुकाव सूर्य की तरफ होता है. वहीं, सितंबर में पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी बढ़ जाती है. दो बार ऐसे मौके भी आते हैं जब पृथ्वी और सूर्य बिल्कुल सीध में रहते हैं. इसी खास मौके को इक्विनॉक्स कहा जाता है. आमतौर पर यह दिन 19, 20 या 21 मार्च को होता है.

भारत के राष्‍ट्रीय कैलेंडर के अनुसार, नया साल बसंत ऋतु के साथ ही शुरू होता है. आमतौर पर 22 मार्च को चैत्र का महीना शुरू होता है. तब इस माह में 30 दिन होते हैं. जबकि लीप ईयर में यह महीना 21 मार्च से शुरू हो जाता है, उस साल 31 दिन का माह होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT