Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Diwali 2021 in Advance Wishes Images: दिवाली की इन मैसेज से दें बधाई

Happy Diwali 2021 in Advance Wishes Images: दिवाली की इन मैसेज से दें बधाई

Happy Diwali 2021: इस दिन शाम को समय शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Diwali 2021 Wishes&nbsp;</p></div>
i

Diwali 2021 Wishes 

(फोटो- I Stock)

advertisement

Happy Diwali 2021 in Advance Wishes Images: दिवाली का त्यौहार आते ही बाजारों में जगमगाती रौशनी और सजावट दिखने लग है. इस साल दीपावली 4 नवंबर को मनाई जा रही है. इस दिन शाम को समय शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

मान्यता है कि जो लोग दीपावली की रात जागकर लक्ष्मी पूजन करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन घरों में दीपक जलाए जाते हैं. लोग एक-दूसरे को दिवाली की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एडवांस में कुछ स्पेशल मैसेज, कोट्स लेकर आए है, जिनके शेयर कर आप अपनों को बधाई भेज सकते है.

Happy Diwali 2021 in Advance Wishes Images: Shubh Deepavali Status, Greetings, WhatsApp Stickers, GIFs

1. दीवाली है रौशनी का त्यौहार

लाये हर चेहरे पर मुस्कान

सुख और समृद्धि की बहार

समेट लो सारी खुशियां

अपनों का साथ और प्यार

इस पावन अवसर पर

आप सभी को दीवाली का प्यार

Happy Diwali 2021 in Advance

2. पूजा की थाली, रसोई में पकवान.

आंगन में दिया, खुशियां हो हजार.

हाथों में फुलझारिया, रोशन हो जहां.

मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार

Happy Diwali 2021 in Advance

3. इस दिवाली पर हमारी कामना है

आपका हर सपना पूरा हो और आप

सफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे

Happy Diwali 2021 in Advance

4. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,

लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाए.

हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो,

आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं

Happy Diwali 2021 in Advance

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. आज से आपके यहां

धन की बरसात हो

मां लक्ष्मी का वास हो

संकटों का नाश हो

हर दिल पे आपका राज हो

उन्नती का सर पे ताज हो

Happy Diwali 2021 in Advance

6. धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,

खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार.

आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,

मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार.

Happy Diwali 2021 in Advance

7. दीप जगमगाते रहें

सबका घर झिलमिलाते रहे

साथ हों सब अपने

सब यूं ही मुस्कुराते रहें

Happy Diwali 2021 in Advance

8. दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार

Happy Diwali 2021 in Advance

9. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें

दुखों का नाश करें

प्रेम की फुलझड़ी और अनार

आपके घर को रौशन करें

रौशनी के दिये

आपकी ज़िंदगी में खुशियां लाएं

Happy Diwali 2021 in Advance

10. पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास

Happy Diwali 2021 in Advance

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2021,09:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT