advertisement
Happy Diwali 2021 Wishes: दीपावली का त्योहार आज पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दे रहें हैं. देश के अधिकतर राज्यों में दिवाली की अमावस्या पर लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम में मां काली की पूजा होती.
ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन करने से उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है, साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन घरों में दीपक जलाए जाते हैं. लोग एक-दूसरे को दिवाली की बधाई देते हैं.
ऐसे में हम आपके लिए Whatsapp Stickers, Cards, Gif and Photos and Laxmi Ganesh Saraswati HD Wallpapers लेकर आए है. जिनके शेयर कर आप अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते है.
1. दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है.
Happy Diwali 2021
2. तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दिवाली मुबारक हो
Happy Diwali 2021
3. दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये.
शुभ दिवाली
Happy Diwali 2021
4. दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो.
दीपावली की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2021
5. दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.
Happy Diwali 2021
6. दीपों का त्यौहार दिवाली,
खुशियों का संसार दिवाली,
वनवास पूरा कर आये श्रीराम,
अयोध्या के मनभाये श्रीराम,
घर-घर सजे, सजे हैं आँगन,
जलते पटाखे, फुलझडियां बम,
पहनें नये कपड़े, खिलाते हैं मिठाई,
देखो देखो दीपावली आई,
शुभ दीपावली
7. सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो,
Happy Diwali 2021
8. इस दीवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिये
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये.
Happy Diwali 2021
9. झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आँगन में आये,
धन धन्य सुख समृद्धि और ईश्वर
का अन्नत आशीर्वाद लेकर आये.
Happy Diwali 2021
10. कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
Happy Diwali 2021
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)