advertisement
आज दोस्ती का दिन 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जा रहा है. इस खास दिन दोस्त एक-दूसरे को बधाई देते हैं और मिलकर ये दिन मनाते हैं. कहा जाता है हॉलमार्क ग्रीटिंग्स के फाउंडर जोयेस हॉल ने सन 1930 में फ्रेंडशिप डे के नाम का सुझाव दिया. उन्होंने अपने सभी दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड दिए और ये दिन मनाया.
सभी दोस्तों में होड़ लगी रहती है कि कौन किसे पहले फ्रेंडशिप डे विश करेगा. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर Friendship Day की बधाई दे सकते हैं.
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में
यूं हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता !!
अपने साए से भी ज्यादा यकीं है मुझे तुम पर
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता !!
इस बेवफा जिंदगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती
अगर इस जिंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता !!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)