advertisement
Happy Independence Day 2021: भारत आज 15 अगस्त, 2021 को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज के दिन पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश रहता है. इस दिन सभी स्कूल व सरकारी इमारतों पर तिरंगा फहराया जाता है. इस दिन देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है.
इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 महामारी के कारण थोड़ा अलग होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो गेम्स 2020 में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति में लाल किले पर राष्ट्र को अपना संबोधित करेंगे.
इस दिन लोग एक-दूसरे को 15 अगस्त की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व स्टेटस लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर Independence Day की बधाई दे सकते हैं.
1. वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान.
Happy Independence Day 2021
2. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
Happy Independence Day 2021
3. वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान.
Happy Independence Day 2021
4. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
Happy Independence Day 2021
5. तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत।
Happy Independence Day 2021
6. वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा,
Happy Independence Day 2021
7. मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.
Happy Independence Day
8. लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूंही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.
Happy Independence Day 2021
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)