advertisement
लोहड़ी (Lohri) का त्योहार मकर संक्रांति से पहले हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही शाम के वक्त ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. शरद ऋतु के आखिरी में जब फसलों की कटाई का समय होता है, तब लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व प्रकृति को फसल की अच्छी पैदावार की कामना और शुक्रिया अदा करने के तौर पर मनाते हैं. लोहड़ी के दिन फसलों की कटाई की जाती है और किसान अग्नि देवता से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में भी उनके खेतों की पैदावार अच्छी हो.
अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बड़े और छोटों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आपके हम लेकर आए हैं बेहतरीन मैसेज और इमेजेज. इन्हें भेजकर आप अपने अपनों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.
लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब में सेलिब्रेट किया जाता है. इसके अलावा इसे दिल्ली, हरियाणा में भी धूमधाम के साथ मनाते हैं. लोहड़ी की शाम को लोग लकड़ी जलाकर अग्नि के चारों ओर चक्कर काटते हुए नाचते-गाते हैं और आग में रेवड़ी, मूंगफली, खील, मक्की के दानों को अर्पित करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)