Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Rang Panchami Wishes 2023: रंग पंचमी आज, इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामनाएं

Happy Rang Panchami Wishes 2023: रंग पंचमी आज, इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामनाएं

Rang Panchami Wishes: हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rang Panchami</p></div>
i

Rang Panchami

(फोटो-Istock)

advertisement

Rang Panchami Wishes 2023: फाल्गुन के बाद चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रंग-गुलाल के साथ होली खेली जाती है जिसे रंग पंचमी का पर्व कहा जाता हैं, यह त्योहार होली के पांच दिन बाद मनाया जाता है, जो इस साल आज 12 मार्च रविवार के दिन मनाया जा रहा हैं. इस दिन लोग रंग एवं गुलाल एक दूसरे को लगाते हैं. मान्यता है ऐसा करने से अपने आसपास सकारात्मकता का संचार होता है. रंग पंचमी को विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में मनाया जाता है.

रंग पंचमी का दिन देवी-देवताओं की रंगों के माध्यम से पूजा-आराधना के लिए जाना जाता है. इस दिन लोग अपने आराध्य का ध्यान करते हुए विशेष रूप से आसमान की ओर अबीर और गुलाल फेंकते हैं. लोगों को मान्यता है कि ऐसा करने से उनके आराध्य देवी-देवता प्रसन्न होकर उनका जीवन खुशियों से भर देते हैं. इसके अलावा लोग एक दूसरे को रंग पंचमी की बधाई देते है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Rang Panchami Wishes, Quotes, Messages and Status

1. रंग पंचमी के वो दिन याद आते मुझे

जब भाई सब सताते मुझे

अब वो बचपन की होली कभी ना सजे

बस अपनों की यादे मेरे कानों में बजे

Happy Rang Panchami

2. गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया

गोपियाँ हैं पीछे आगे किशन कन्हैया

भर भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई

वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आये

Happy Rang Panchami

3. डर जाती थी मैं रंगों के गोले देख

छिप जाती थी मैं रंगों को खेलते देख

आज याद आती हैं मुझे मेरे अपनों की

जब सुनी रह जाती हैं मेरी होली

Happy Rang Panchami

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. सत रंगी रंगों की लिए बरसात

है आई रंग पंचमी की सौगात

चलो चलाये मिलकर पिचकारी

न बच पाये कोई भी नर नारी

Happy Rang Panchami

5. जीवन में हैं अनेक रंग

मिलते हैं जो हर तरंग

भर दे जो प्रेम के रंग

वही हैं त्यौहरो के सच्चे रंग

Happy Rang Panchami

6. थोड़ा रंग अभी बाकी है

थोड़ी गुलाल अभी बाकी है

क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से

रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है

Happy Rang Panchami

7. कुदरत का हर रंग आप पर बरसे,

हर कोई आपसे रंग पंचमी खेलने को तरसे,

रंग दें आपको मिलके सारे इतना,

कि आप वो रंग उतारने को तरसें.

रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

8. रंगों से सजे सभी का द्वार,

किशन कन्हैया बंसी बजायं,

हो जगत उद्धार,

शुभ हो रंगपंचमी का त्योहार

Happy Rang Panchami

9. रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,

खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना,

इन्द्रधनुष सी खुशियां आएं,

आओ मिलकर रंग पंचमी मनाएं

रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT