advertisement
लव बर्ड्स को पूरे साल फरवरी महीने का इंतजार रहता है. 14 फरवरी को वेलेंटाइन पर लव पार्टनर स्पेशल फील कराने के साथ ही एक-दूसरे के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं. जहां पार्टनर इस दिन को स्पेशल तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं, वहीं सिंगल्स को वेलेंटाइन डे के दिन बाकि दिनों की अपेक्षा में ज्यादा बुरा लगता है. क्या आप भी इस वेलेंटाइन डे पर सिंगल हैं और आपका कोई प्लान नहीं है?
अगर ऐसा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आइडियाज. जिनसे सिंगल्स भी वेलेंटाइन डे को एन्जॉय कर सकते हैं.
अगर आप पार्टी लवर हैं, तो 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर अपने सिंगल दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं. आउटडोर पार्टी के अलावा आपके पास दोस्तों को घर पर ही बुलाकर एक साथ जश्न मनाने का भी ऑप्शन है.
वेलेंटाइन डे पर सिंगल्स के लिए खुद को ट्रीट देने के साथ ही शॉपिंग करना भी बेस्ट ऑप्शन है. आप चाहें तो ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा मॉल या मार्केट जाकर भी अपना पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं.
सोलो ट्रिप का कॉन्सेप्ट सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. वेलेंटाइन डे पर आप सफर पर अकेले निकलकर कुछ नया सीख सकते हैं.
अक्सर बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. अगर आप भी खुद को समय नहीं दे पाते हैं, तो आप वेलेंटाइन डे पर खुद को ट्रीट दे सकते हैं. इस दिन सिंगल्स थियेटर में मूवी देखने जाने के अलावा नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम पर भी वेबसीरीज देख सकते हैं.
भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आप भी अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, तो आप इस वेलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं. आप परिवार समेत वेलेंटाइन डे पर लंच या डिनर पर जाकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)