Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy vishwakarma puja wishes in hindi: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इन मैसेज कोट्स से दें बधाई

Happy vishwakarma puja wishes in hindi: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इन मैसेज कोट्स से दें बधाई

vishwakarma puja wishes: जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने किया था. यानी भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Vishwakarma Puja 2023</p></div>
i

Vishwakarma Puja 2023

(Photo Courtesy: iStock)

advertisement

Happy vishwakarma puja wishes in hindi: भगवान विश्वकर्मा की जयंती इस साल 17 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. कहा जाता है कि जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने किया था. यानी भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे.

इस दिन विशेष तौर पर औजार, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों, मोटर गैराज, वर्कशॉप, लेथ यूनिट, कुटीर एवं लघु इकाईयों आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा (lord vishwakarma puja wishes) की जाती है.

इसके अलावा इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं ऐसे में हम आपके लिए विश्वकर्मा पूजा के वॉट्सऐप मैसेजेस व कोट्स लेकर आए हैं. जिन्हें शेयर कर आप अपने परिवार वालों, दोस्तों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

happy vishwakarma puja wishes quotes: विश्व​कर्मा पूजा की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

1. आप हो संसार के पालन करता,

हमारे हो तुम आप हरता,

हर पल नाम आपका जपते हम,

हर मुश्किल को दूर करते तुम

Happy Vishwakarma Puja

2. जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्री अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहें अंतर नाही

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,

भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना

संकट से लड़ने की शक्ति देना,

हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

4. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें,

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.

5. विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार

करते हैं सदा सब पर उपकार

इनकी महिमा है सबसे न्यारी

ये अर्ज सुनो भगवान हमारी

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

6. विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,

हो प्रसन्न हम बालक तेरा

तू सदा इष्ट देव हमारा,

सदा वशो प्रभु मन में हमारा

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT