Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Holi 2023 : चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान और घरेलू तरीके

Holi 2023 : चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान और घरेलू तरीके

होली का रंग छुड़ाने में खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Happy Holi 2023: होली पर लगे जिद्दी रंग को 5 आसना तरीके</p></div>
i

Happy Holi 2023: होली पर लगे जिद्दी रंग को 5 आसना तरीके

(फोटो:iStock)

advertisement

Happy Holi 2023 : रंग के बिना होली(holi tips) बिल्कुल अधूरी है. कल्पना करना भी बहुत नीरस लगता है, लेकिन इस होली के उल्लास में रंग अगर शरीर पर जम जाए तो उसे छुड़ाना बेहद कठिन हो जाता है. कोई नहीं चाहता कि काला-नीला चेहरा लेकर काम पर जाए. आइये जानते हैं इन जिद्दी रंगों को कैसे घर पर आसानी से छुड़ा सकते हैं?

खीरा और  गुलाब जल 

खीरे का प्रयोग करके आप रंग छुड़ा सकते हैं. खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इससे मुंह धोएं. चेहरे के रंग भी छूट जाएंगे और त्वचा में निखार भी आ जाएगा.

मूली

रंग छुड़ाने के मामले में मूली का भी कोई जवाब नहीं है. मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं उसे चेहरे पर लगाने से भी चेहरा साफ हो जाता है. चेहरा ही नहीं शरीर के किसी भी अंग पर लगे रंग को छुड़ाना हो तो भी इस पेस्ट का उपयोग किया जा सकता है.

नींबू और बेसन

नींबू और बेसन का प्रयोग करके भी आसानी से रंग छुड़ाया जा सकता है. रंग छुड़ाने के लिए बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाए. 15 या 20 मिनट तक पेस्ट चेहरे पर रहने दें. बाद में गुनगुने पानी से मुंह धो लें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैस्टर ऑयल

त्वचा पर लगे गहरे रंग को छुड़ाने के लिए दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर लेप बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. अब इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें.बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं. इसके बाद चेहरा से रंग साफ हो जाएगा.

जौ और बादाम 

जौ का आटा व बादाम का तेल भी जिद्दी रंग को छुड़ाने में इस्तेमाल किया जाता है. इनके तेल को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं. साथ ही थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा सा बादाम का तेल मिक्स करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Mar 2023,04:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT