advertisement
होली का त्योहार खुशियां, मस्ती और रोमांच लेकर आता है, लेकिन रंगों के इस त्योहार को हम सब लोग उत्साह से मनाने के साथ ही रंग खेलने से ज्यादा रंग छुड़ाने, त्वचा और बालों को हुए नुकसान को लेकर टेंशन में रहते हैं. जिन रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें माइका, लेड जैसे हानिकारक रसायनिक मिले होते हैं, जिससे बाल और त्वचा बेजान हो जाते हैं.
होली खेलने से 20 मिनट पहले स्किन पर 20 एसपीएफ का सनस्क्रीन का लेप लगाएं. अगर आपकी त्वचा पर कोई दाना है, तो 20 एसपीएफ से ज्यादा की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादातर सनस्क्रीन में माइस्चराईजर होता है, अगर आपकी त्वचा ज्यादा शुष्क है, तो पहले सनस्क्रीन लगाने के बाद कुछ समय इंतजार करने के बाद ही माइस्चराईजर का लेप करें.
होली खेलने से पहले सिर में बालों पर हेयर सीरम या कंडीशनर का लगाएं. इससे बालों को गुलाल के रंगों की वजह से पहुंचने वाले सुखेपन से सुरक्षा मिलेगी और सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा.
आजकल बाजार में सनस्क्रीन सहित हेयर क्रीम आसानी से उपलब्ध हो जाती है. थोड़ी से हेयर क्रीम लेकर उसे दोनों हथेलियों पर फैलाकर बालों की हल्की-हल्की मालिश करें, इसके लिए आप नारियल तेल से बालों पर मालिश भी कर सकते है. इससे भी रसायनिक रंगों से बालों को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.
होली के रंगों से नाखूनों को बचाने के लिए नाखून पर नेल वार्निश की मालिश करनी चाहिए. होली खेलने के बाद त्वचा और बालों पर जमें रंगों को हटाना काफी मुश्किल काम है. उसके लिए सबसे पहले चेहरे को बार-बार साफ पानी से धोएं और इसके बाद क्लीजिंग क्रीम या लोशन का लेप कर लें और कुछ समय बाद इसे गीले कॉटन वूल से धो डालें.
आंखों के इर्द गिर्द के क्षेत्र को हल्के-हल्के साफ करना न भूलें. क्लीजिंग जेल से चेहरे पर जमें रंगों को धुलने और हटाने में काफी मदद मिलती है. अपना घरेलू क्लीनजर बनाने के लिए आधे कप ठंडे दूध में तिल, जैतून, सूर्यमुखी या कोई भी तेल मिला लीजिए. कॉटन वूल पैड को इस मिश्रण में डूबोकर त्वचा को साफ करें.
शरीर से रसायनिक रंगों को हटाने में तिल के तेल की मालिश सही रहता है. इससे न केवल रसायनिक रंग हट जाऐंगे, बल्कि त्वचा को सुरक्षा भी मिलेगी.
होली के अगले दिन दो चम्मच शहद को आधे कप दही में मिलाकर थोड़ी सी हल्दी में मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे, बाजू और सभी खुले अंगों पर लगा लें, इसे 20 मिनट लगा रहने दें बाद में साफ ताजे पानी से धो डालें, इससे त्वचा से कालापन हट जाएगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- बालों का कैसे रखें ख्याल, कौन सा शैंपू करे इस्तेमाल?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)