advertisement
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेल खंड स्थित रामपुर जंक्शन पर प्री-नॉन-लॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पूर्व रेलवे क्षेत्र में चलने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
वहीं सियालदह डिवीजन और टिकियापारा यार्ड में कोलकाता स्टेशन पर भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण पूर्वी रेलवे (ईआर) जोन को कई यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों को भी दमदम जंक्शन या कांकिनारा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया, जबकि कई अन्य को कोलकाता के बजाय सियालदह में शॉर्ट-टर्मिनेटेड किया गया.
02092 काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
02091 देहरादून-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 22 व 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
05356 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन 22 व 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
05036 काठगोदाम-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05355 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन 22 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05035 दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 22 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05014 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन 20 से 23 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05314 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन 20 से 23 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 22 से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05313 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन 23 से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन 20 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 20 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05353 काशीपुर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन 20 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05333 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन 20 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी.
05127 बनारस-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 21 व 23 सितंबर को रद्द रहेगी.
05128 नई दिल्ली-बनारस स्पेशल ट्रेन 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन 22 और 24 सितंबर को नई दिल्ली से 60 मिनट की देरी से प्रस्तान करेगी.
05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन 21 व 23 सितंबर को लालगढ़ से 240 मिनट की देरी से चलेगी.
04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर को अमृतसर से 100 मिनट की देरी से चलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)