Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Trade Fair मेले में आम एंट्री शुरू,लोग इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Trade Fair मेले में आम एंट्री शुरू,लोग इन बातों का जरूर रखें ध्यान

ट्रेड फेयर में इस बार मेघालय को जगह नहीं मिली है. फेयर में 38 राज्यों को जगह दी गई है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
39th India International Trade Fair 2019: How to book Delhi trade fair ticket online
i
39th India International Trade Fair 2019: How to book Delhi trade fair ticket online

advertisement

दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल 14 नवंबर से 27 नवंबर के बीच इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाता है. हर साल की तरह इस साल 2019 में भी 39 वें ट्रेड फेयर को लगाया गया है. आज यानी 19 नवंबर से सबसे बड़े मेले में आम लोगों की एंट्री शुरू हो गई है. मेले में सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक एंट्री मिलेगी. ट्रेड फेयर का आखिरी दिन 27 नवंबर को है.

ट्रेड फेयर में इस बार थीम ईज ऑफ डूंइग बिजनेस रखी गई है. हॉल नंबर 7 में थीम मंडप को भी सजाया गया है. इस बार मेले में थीम आधारित कंपनियां भाग लेंगी. ट्रेड फेयर में इस बार मेघालय को जगह नहीं मिली है. फेयर में 38 राज्यों को जगह दी गई है. इस साल ट्रेड फेयर पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री होगा. मेले में आने वाले लोग भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

इन मेट्रो स्टेशन से खरीदे टिकट

39 वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2019 (39th India International Trade Fair, 2019) में जाने के लिए प्रगति मैदान को छोड़कर 66 मेट्रो स्टेशन में टिकट बिक रहा है. विजिटर्स ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं. (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां गाड़ी खड़ी करने पर होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, मथुरा रोड और भैरव रोड पर किसी भी वाहन को पार्किंग नहीं दी जाएगी. वहीं शेरशाह रोड, पुराना किला और भगवान दास रोड पर भी गाड़ियों को पार्किंग नहीं मिलेगी. अगर इन सड़कों पर कोई गाड़ी पार्क करता है तो उसे ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले जाएगी और पार्किंग वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइडरी

मेले में भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मेले के दौरान भैरव रोड, रिंग रोड, पुराना किला और मथुरा रोड से न गुजरने की सलाह दी है. इन सड़कों पर लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ सकता है.

यहां पर बनाई गई है पार्किंग

  1. भैरव मंदिर में पार्किंग पेड बनाई गई है.
  2. दिल्ली चिड़िया घर के पास पेड पार्किंग.
  3. मानसिंह रोड पर जब्ता मस्जिद के पास पार्किंग
  4. मानसिंह रोड पर रक्षा भवन के पास पार्किंग
  5. विज्ञान भवन के पास पार्किंग
  6. IGI कला केंद्र के पीछे पार्किंग

आपको बता दें कि मथुरा रोड पर सभी यू-टर्न बंद रहेंगे. सुब्रमणियम भारती मार्ग पर W और T प्वाइंट्स को बंद कर दिया गया है. मथुरा रोड और पुराने किला रोड पर लेफ्ट टर्न पर रोक लगाई गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Nov 2019,06:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT