ADVERTISEMENTREMOVE AD

Trade Fair Tickets: 66 मेट्रो स्टेशन में मिल रहा ट्रेड फेयर टिकट

डीएमआरसी दिल्ली एनसीआर के कुल 66 मेट्रो स्टेशन में ट्रेड फेयर टिकट उपलब्ध करा रहा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) के लिए टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के 66 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध हैं. डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर के कुल 66 मेट्रो स्टेशन में ट्रेड फेयर टिकट उपलब्ध करा रहा है.

14 नवंबर से शुरू हुए ट्रेड फेयर में दो तरह से एंट्री हो रही है. 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस एंट्री और 19 नवंबर से 27 नवंबर तक जनरल पब्लिक एंट्री. अगर आप भी ट्रेड फेयर में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान लीजिए कैसे और कितने रुपये में मिल रहा है टिकट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेट्रो स्टेशन से टिकट को खरीदने के लिए आप कस्टमर केयर सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं, जहां पर बेहद आसानी से आपको ट्रेड फेयर का टिकट मिल जाएगा. प्रगति मैदान में हर साल आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर के लिए आप इन मेट्रो स्टेशन खरीद सकते हैं टिकट:

0

लाइन 1 (रेड लाइन): न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिथाला

लाइन 2 (येलो लाइन): समयपुर बदली, जहांगीर पुरी, अजादपुर, जी.टी.बी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, सेंट्रल सेक्रेटिएट, आईएनए, हौजखास, साकेत, हुडा सिटी सेंटर

लाइन 3 (ब्लू लाइन): नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आर के आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्तिनगर, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड़

लाइन 4 (ब्लू लाइन): वैशाली, कौशांबी, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार

लाइन 5 (ग्रीन लाइन): अशोक नगर मेन, पीरागढ़ी, मुंडका, बस स्टैंड (पंडित श्री राम शर्मा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाइन 6 (वॉलेट लाइन): कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ, लाजपत नगर, कालका जी, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर, एस्कॉर्ट मुजेसर

लाइन 7 (पिंक लाइन): दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस, सरोजनी नगर, मयूर विहार फेज-1, वेलकम, शिव विहार

लाइन 8 (मर्जेंटा लाइन): जनकपुरी वेस्ट, मुनरिका, बॉटेनिकल गार्डेन

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन: द्वारका सेक्टर-21

ट्रेड फेयर टिकट को दिए गए मेट्रो स्टेशन में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कस्टमर केयर सेंटर से खरीदा जा सकता है. हालांकि इंद्रप्रस्थ, आई.टी.ओ और मंडी हाउस में टिकट सुबह 8.30 से शाम 4.30 बजे तक मिलते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×