Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mother’s Day 2022 Best Gifts Ideas: 'मदर्स डे' पर मां को दें यें सरप्राइज गिफ्ट

Mother’s Day 2022 Best Gifts Ideas: 'मदर्स डे' पर मां को दें यें सरप्राइज गिफ्ट

Mother’s Day Gifts: भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसे सेलिब्रेट किया जाता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mother’s Day 2022 Gifts</p><p></p></div>
i

Mother’s Day 2022 Gifts

(फोटो) : istockphotos

advertisement

Mother’s Day 2022 Gifts: मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसे सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर लोग सुबह उठते ही अपनी मां से गले लगकर बधाई देते हैं, तो वहीं कुछ लोग गिफ्ट्स देकर अपनी मां के साथ पूरा दिन बिताते हैं. इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को उपहार देकर विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास गिफ्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं.

Mother's Day 2022 Gift Ideas

  • साड़ी- मदर्स डे पर आप अपनी मां को सुंदर साड़ी गिफ्ट कर सकते है, उन्हें बेहद पसंद आएगी.

  • गिफ्ट कार्ड- मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए गिफ्ट कार्ड पर कोई गाना व चार लाइन लिखकर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं.

  • नया फोन गिफ्ट कर सकते- अगर मां का फोन पुराना हो गया है तो आप उन्हें एक नया फोन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं.

  • खुद तैयार करें डिश- मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप अपनी मां के लिए उनकी पसंदीदा डिश या केक खुद तैयार कर कर सकते है.

  • हैंडबैग- मदर्स डे पर आप अपनी मां को अच्छा सा हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं.

  • फिटनेस एक्टिविटी ट्रैकर- मां की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस मदर्स डे पर अपनी मां को फिटनेस एक्टिविटी ट्रैकर गिफ्ट कर सकते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • परफ्यूम- अगर आपकी मां परफ्यूम पसंद करती है तो इस मदर्स डे पर आप मां को परफ्यूम गिफ्ट कर सकते है.

  • ज्वेलरी बॉक्स- मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए ज्वेलरी बॉक्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

  • पौधा गिफ्ट करें- पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को कोई पौधा गिफ्ट कर सकते है.

  • वॉच- आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते है.

  • बैंगल्स- सुंदर सी चूडियों का कोई सेट गिफ्ट कर सकते है.

  • रिंग, ईयररिंग्स- कोई सुंदर सी अंगूठी व ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकते है.

  • ईयरफोन्स- अगर अपनी मां यूट्यूब पर वीडियों देखती हैं व गाने सुनती है तो आप ईयरफोन्स गिफ्ट कर सकते है.

  • फोटो फ्रेम- मां के साथ बीता हर लम्हा खास होता है. आप अपनी और उनकी किसी तस्वीर को फ्रेम करवाकर इस मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते है.

  • कॉस्मेटिक- महिलाओं को लिपस्टिक, क्रीम, काजल, आईलाइनर जैसे कॉस्मेटिक यूज करना बेहद पसंद होते हैं. आप यें सब आइटम भी अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT