Home Lifestyle Mother's Day: खाना न बनाने से आराम, इन 10 चीजों के लिए कहना बंद करें 'बुरी मां'
Mother's Day: खाना न बनाने से आराम, इन 10 चीजों के लिए कहना बंद करें 'बुरी मां'
Mother's Day 2023: समाज ऐसी हर मां पर 'बुरी मां' का लेबल लगा देता है, जो पितृसत्तात्मक ढांचे में फिट नहीं बैठती
आकांक्षा सिंह & कामरान अख्तर
लाइफस्टाइल
Updated:
i
आज मदर्स डे मनाया जा रहा है
फोटो: कामरान अख्तर
✕
advertisement
Mother's Day 2023: एक बुरी मां बनने के लिए क्या करना होता है? सच बताऊं तो ज्यादा कुछ नहीं. खाना न बनाने से लेकर बच्चों को प्ले में छोड़कर काम पर जाने तक, ये समाज ऐसी हर मां पर बुरी मां का लेबल लगा देता है, जो उसके पितृसत्तात्मक ढांचे में या तो फिट नहीं बैठती, या उसे चुनौती देती है.
कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें दिखाया गया था कि बुरी लड़की कौन होती है? कम/ज्यादा खाने वाली, गोल रोटियां नहीं बनाने वाली लड़की एक बुरी लड़की कहलाती है.
इसी की तर्ज पर हमने अपनी सीरीज Buri Ladki के तहत बनाया है ये बुरी मां एडिशन.
कढ़ाई-बुनाई करना नहीं जानती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
पति-बच्चों से पहले खुद खा लेती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
बच्चों के साथ उनका होमवर्क नहीं कराती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
बच्चों के लिए नौकरी नहीं छोड़ती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
खाना बनाना नहीं जानती (लेकिन बिजनेस में कामयाब है)
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
काम की वजह से परेंट-टीचर मीटिंग में नहीं जाती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
काम से लौटने के बाद आराम करती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
अपनी जरुरतों को महत्व देती है
(फोटो क्रेडिट- कामरान अख्तर)
बच्चों की खातिर पति का जुल्म नहीं सहति, रिश्ता नहीं ढोती रहती है