Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी को आएगी, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी को आएगी, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है. यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो 16वीं किस्त की राशि अटक सकती है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p> PM Kisan Yojana</p></div>
i

PM Kisan Yojana

(फोटो: Pixabay)

advertisement

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार सभी किसान भाई कर रहे है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार 28 फरवरी 2024 को सीधें खाते में 16वीं किस्त जारी करेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं. इस तरह से अन्नदाता को साल में कुल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है. 15वीं किस्त 27 नवंबर 2024 को जारी की गई थी. इस बार भी 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में राशि पहुंचेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM Kisan: कैसे चेक करें स्टेटस

  • पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद 'Know Your Status'पर क्लिक करें.

  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.

  • इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज करें.

  • सभी जानकारी को भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें.

  • अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा.

किसे योजना का मिलेगा लाभ और किसे नहीं

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है. यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो 16वीं किस्त की राशि अटक सकती है.

  • यदि आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती है. आपने बैंक खाते की जानकारी सही नहीं दी हो तो भी आपके खाते में राशि नहीं आएगी. यदि आपने कोई गलती नहीं की है या इसे सुधरवा चुके हैं तो आपके खाते में योजना की राशि आएगी.

  • इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिलता है. यदि आप कोई प्रोफेशनल व्यक्ति जैसे मान लीजिए कोई डॉक्टर, इंजीनियर आदि हैं तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेंगे.

  • किसी सीनियर सिटिजन को 10,000 रुपए से ज्यादा पेंशन मिलती है या वो किसी सरकारी नौकरी से रिटायर कर्मचारी है तो वो इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकता है.

  • तीसरा अगर कोई किसान या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकार को टैक्स देता है तो वह भी इसमें कवर नहीं होगा. इसका मतलब यह हुआ कि पति-पत्नी में से किसी ने भी कर का भुगतान किया है तो वह इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं.

  • यदि आपने भू-सत्यापन का काम पूरा कर लिया है तो 16वीं किस्त से लाभ आपको मिलेगा. ऐसा नहीं करावाया है तो आपको राशि नहीं मिलेगी.

  • अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक नहीं करवाया है तो किस्त की राशि आपको नहीं मिलेगी. यदि आपने ऐसा किया है तो राशि आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT