Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pop culture  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में दुआ करते शाहरुख की तस्वीर, लोग बोले- दिल जीता

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में दुआ करते शाहरुख की तस्वीर, लोग बोले- दिल जीता

सोशल मीडिया पर कविता नायर नाम की एक यूजर ने लिखा - यह भारत का वह रूप है जिसका आज स्वागत नहीं होता है.

क्विंट हिंदी
पॉप कल्चर
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शाहरुख खान लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर</p></div>
i

शाहरुख खान लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर

फोटो- Twitter

advertisement

भारत(India) ने दुनिया की महान गायकों में से एक और भारत रत्न लता मंगेशकर को रविवार, 6 फरवरी को अलविदा कहा. सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, शाहरुख खान(Shahrukh Khan), रणबीर कपूर, विद्या बालन जैसी कई हस्तियां, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी जैसे राजनेताओं के साथ शिवाजी पार्क, दादर में लता दीदी को अंतिम सम्मान देने पहुंचे.

यहां पर लता मंगेशकर को आखिरी बार 'दुआ' देते शाहरुख खान की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हुई थी जिसमें शाहरूख खान दुआ पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को भी हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा.

ट्विटर पर वायरल इस फोटो पर कुछ प्रतिक्रियाएं हम आपको दिखा रहे हैं.

फोटो- ट्विटर

सुवोजीत नाम के इस यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा-"इस समय में, यह अपने आप में एक बयान है."

वहीं, इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तारूष किशोर नाम के यूजर ने लिखा-यह बिल्कुल सच है. और इसीलिए वह सच्चा किंग बना रहता है

फोटो- ट्विटर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कविता नायर नाम की एक यूजर ने लिखा - यह भारत का वह रूप है जिसका आज स्वागत नहीं होता है.

रितांबर नाम की यूजर ने लिखा-हाल ही में उनके साथ कुछ भी हुआ हो,उसके बाद इस तरह आकर खड़े होना, दुनिया को दिखाता है कि वह एक गर्वित मुस्लिम हैं. वही है जो बड़े लोगों को पागल बना रहा है. शाहरूख ने मेरा दिल जीत लिया. काश मुझमें उनके जैसी हिम्मत होती

जबकि कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाईं कि शाहरुख खान थूक रहे थे, उसी के बारे में कई स्पष्टीकरण दिए गए हैं जहां ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं ने इसे फेक न्यूज बताया और शाहरूख के इस कदम की सराहना की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Feb 2022,08:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT