Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC Special Trains: रेलवे 3 सितंबर से चलाने जा रहा यें स्पेशल ट्रेन, देखें समय

IRCTC Special Trains: रेलवे 3 सितंबर से चलाने जा रहा यें स्पेशल ट्रेन, देखें समय

IRCTC Special Trains: हम आपकों इन सभी विशेष ट्रेनों के समय की जानकारी दे रहें है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Railways run Special Trains</p></div>
i

Indian Railways run Special Trains

(फोटोः IndianRailway)

advertisement

IRCTC Special Trains: पश्चिम रेलवे जोन रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 3 सितंबर से कुछ और विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. पश्चिमी जोनल रेलवे द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए इन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. हम आपकों इन सभी विशेष ट्रेनों के समय की जानकारी दे रहें है.

  • ट्रेन नंबर 09138/09137 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट स्पेशल: 3 सितंबर 2021 से ट्रेन नंबर 09138 वडोदरा से रोजाना सुबह 6:25 बजे निकलेगी और उसी दिन 11:10 बजे दहानू रोड पहुंचेगी. साथ ही 3 सितंबर 2021 से ट्रेन संख्या 09137 दहानू रोड से दोपहर 3:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8:40 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 09529/09530 पोरबंदर-सोमनाथ अनारक्षित स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09529 पोरबंदर से रोजाना सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:35 बजे सोमनाथ पहुंचेगी. साथ ही 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09530 सोमनाथ से प्रतिदिन दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:15 बजे पोरबंदर पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 09480/09479 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09480 ओखा से रोजाना रात 9:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:45 बजे राजकोट पहुंचेगी. 4 सितंबर से ट्रेन संख्या 09479 राजकोट से प्रतिदिन 11:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे ओखा पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 09495/09496 वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प फास्ट पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन नंबर 09495 वडोदरा से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 8:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. साथ ही 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09496 अहमदाबाद से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 5:45 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • ट्रेन संख्या 09487/09488 महेसाणा-वीरमगाम अनारक्षित स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा से प्रतिदिन सुबह 9:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे विरमगाम पहुंचेगी. साथ ही 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09488 विरमगाम से रोजाना सुबह 7:00 बजे निकलेगी और उसी दिन सुबह 8:30 बजे महेसाणा पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 09491/09492 महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09491 महेसाणा से प्रतिदिन शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:00 बजे विरमगाम पहुंचेगी. साथ ही 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09492 विरमगाम से शाम 5:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 6:50 बजे महेसाणा पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 09535/09536 डॉ अंबेडकर नगर-रतलाम अनारक्षित डेमू स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09535 डॉ अंबेडकर नगर से रोजाना सुबह 8:55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12:50 बजे रतलाम पहुंचेगी. इसी प्रकार 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09536 रतलाम से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 4:35 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 09547/09548 डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम अनारक्षित डेमू स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09547 डॉ अंबेडकर नगर से रोजाना सुबह 5:35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 9:20 बजे रतलाम पहुंचेगी. इसी प्रकार 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09548 रतलाम से प्रतिदिन शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10:55 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 09174/09173 डॉ. अंबेडकर नगर-ओंकारेश्वर रोड अनारक्षित स्पेशल: 3 सितंबर से ट्रेन संख्या 09174 डॉ. अंबेडकर नगर से रोजाना शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 8:05 बजे ओंकारेश्वर रोड पहुंचेगी. 4 सितंबर से ट्रेन संख्या 09173 ओंकारेश्वर रोड से प्रतिदिन सुबह 9:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT