Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC: रेलवे की Special Deluxe AC train से चार धाम यात्रा, चेक करें पैकेज डिटेल

IRCTC: रेलवे की Special Deluxe AC train से चार धाम यात्रा, चेक करें पैकेज डिटेल

IRCTC special trains: देखो अपना देश के तहत "चारधाम यात्रा" यात्रा का ऐसा होगा शेड्यूल

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IRCTC special trains Char Dham Yatra</p></div>
i

IRCTC special trains Char Dham Yatra

(फोटो- I Stock)

advertisement

IRCTC operate special trains for 'Char Dham Yatra': इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) सितंबर महीने में चार धाम- बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश समेत अन्य पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए एक विशेष ट्रेन की शुरूआत करने जा रहा है.

रेलवे ने देशभर में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रामायण सर्किट पर संचालित "श्री रामायण यात्रा" ट्रेन की सफलता के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अब "देखो अपना देश" चारधाम यात्रा शुरू करने का फैसला किया है.

देखो अपना देश के तहत "चारधाम यात्रा" यात्रा का ऐसा होगा शेड्यूल

यह पूरी यात्रा 16 दिनों की होगी. यह यात्रा 18 सितंबर, 2021 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी सबसे पहले बद्रीनाथ की यात्रा को कवर किया जाएगा, जिसमें माना गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, जगन्नाथ पुरी, पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क सन शामिल हैं. मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, धनुषकोडी सहित रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित द्वारकाधीश, शिवराजपुर समुद्र तट और बेट द्वारका.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रेन में मिलेंगी यें सुविधाएं

यह यात्रा के दौरान यात्री कुल 8500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोच में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई अन्य सुबिधाएं मिलेंगी.

इस पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन फस्ट एसी और सेकेंड एसी के डिब्बे होंगे. ट्रेन के प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की रहेंगे. आईआरसीटीसी ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के तहत इस विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है.

पैकेज का किराया

इस ट्रेने में यात्रा के लिए किराया 78,585 रुपयें प्रति व्यक्ति है. पैकेज की इस कीमत में एसी ट्रेन का किराया, डीलक्स होटलों में आवास, भोजन, पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर एसी वाहनों में आना जाना और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजरों की सेवा शामिल हैं.

कोविड के नियम

इस डीलक्स पर्यटक ट्रेन में कोविड-19 के चलते सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए 156 पर्यटकों की कुल क्षमता के मुकाबले लगभग 120 पर्यटकों के लिए बुकिंग होगी. साथ ही 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लिए कम से कम COVID-19 टीकाकरण की पहली खुराक अनिवार्य है. आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jul 2021,01:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT