advertisement
हर साल की तरह आ गया है तीज का त्योहार और पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर भूखे-प्यासे रहकर व्रत भी रखेंगी. लेकिन पतिदेव, जब आपकी पत्नी दिनभर आपके लिए इतना कुछ कर रही है, तो क्यों न इस बार आप भी कुछ ऐसा करें, जिससे आपकी पत्नी खुश हो जाए.
वैसे अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि अपनी पत्नी के लिए क्या करें, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स, जो इस बार आजमाकर आप अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं.
आपकी पत्नी भले ही घर पर रहती है, लेकिन सुबह से शाम तक वो फुल टाइम जॉब करती है. क्यों न एक दिन के लिए आप उसकी जिंदगी जीकर देखें.
ऑफिस तो आप रोज ही जाते हैं, लेकिन एक दिन के लिए अगर आप छुट्टी ले लेंगे, तो आपकी पत्नी को जरूर अच्छा लगेगा. छुट्टी ली है, तो घर में अपनी पत्नी के छोटे-मोटे कामों में जरूर मदद करें और उन्हें आराम करने दें.
पत्नी तो आपको रोज चाय बनाकर देती है. सुबह 7 बजे ग्रीन टी, 8 बजे ब्लैक टी और दफ्तर जाने से पहले अदरक वाली चाय, तो जनाब आज आप खुद अपने हाथों से चाय बनाकर देंखे. अगर आपकी पत्नी व्रत में चाय पीती हैं, तब तो आपके पास अच्छा मौका है, आज उसे अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाने का.
इसी बहाने आज आप ये भी जान जाएंगे कि आपकी पत्नी को कौन सी चाय पसंद है. क्योंकि वो तो रोज आपकी पसंद की ही चाय पीती है, क्योंकि वो तो अपनी पसंद भूल ही गई है, इसलिए अपनी पत्नी से पूछकर उसकी पसंद की चाय बनाएं.
अब पूरे साल आपकी पत्नी आपको अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाती है और आप बिना तारीफ किए हुए टीवी देखते हुए सारा खाना चट कर जाते हैं. तो एक दिन क्यों न आप खुद ही खाना बना लें. वैसे खाना बनाना इतना मुश्किल काम भी नहीं है, ये तो अक्सर आप अपनी पत्नी से कहते ही होंगे. तो चलिए जनाब, आज किचन में अपना टैलेंट दिखाने का अच्छा मौका है आपके पास.
इससे आप अपनी पत्नी की मदद भी कर देंगे और उसको खुश भी. लेकिन हां, मैगी मत बनाइएगा. कुछ अच्छा बनाने की कोशिश करिएगा. आखिर आज आपको भी अपनी पाक कला दिखाने का मौका जो मिला है, इसे अपने हाथों से जाने न दें.
अगर आपको खाना बनाना नहीं आता है, तो कोई आसान सी डिश ट्राई कर सकते हैं. जैसे वेज बिरयानी या फ्राइड राइस. अगर इसमें भी दिक्कत है, तो खिचड़ी तो आप बना ही सकते हैं.
अब आपकी पत्नी आपके लिए व्रत रख रही है, तो उसको गिफ्ट देना तो बनता है. हां ये कोशिश करें कि आपकी पत्नी को जिस चीज की जरूरत हो, वही गिफ्ट दें. वैसे महिलाओं को गोल्ड और डायमंड बहुत पसंद होता है, तो आप अपने बजट के हिसाब जो चाहें, खरीद सकते हैं.
वैसे गिफ्ट से ज्यादा आपकी पत्नी को आपके केयर की जरूरत होती है. वो सुबह से शाम तक अपना घर संभालती है, जिसे संडे को भी छुट्टी नहीं मिलती है. आप 8 घंटे ऑफिस में काम करके परेशान हो जाते हैं, लेकिन वो 24 घंटे की नौकरी के बाद भी उफ नहीं करती, इसलिए उसका खयाल रखें और उसके काम की तारीफ करें. उसे इस बात का हमेशा एहसास दिलाएं कि जो काम वो करती हैं, वो अनमोल है.
ये भी पढ़ें-
तीज साल में दो बार कब-कब मनाते हैं, शिव-पार्वती की पूजा क्यों?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)