सावन की रिमझिम फुहारों से धरती पर हरियाली छाने लगती है. इसके साथ ही थोड़े-थोड़े गैप के बाद लंबे अरसे तक चलने वाले त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. उत्तर भारत के बड़े हिस्से में मनाए जाने वाले व्रत तीज को इसकी शुरुआत मान सकते हैं. तीज की कथा, व्रत की महिमा, चलन और तारीख से जुड़ी हर जानकारी हम यहां पेश कर रहे हैं.
तीज साल में दो बार, कब-कब?
तीज शब्द सामने आते ही सबसे पहला सवाल यही उठता है- कौन वाली तीज? दरअसल, उत्तर भारत में दो तीज प्रचलित है. ये दोनों केवल एक महीने के अंतर पर मनाई जाती है.
एक तीज सावन महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इसे हरियाली तीज कहते हैं. साल 2019 में ये तीज 3 अगस्त को मनाई जाएगी.
हरियाली तीज के ठीक एक महीने बाद, भादो में शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज मनाई जाती है. ये तीज ज्यादा प्रचलित है, जो इस साल 2 सितंबर को मनाई जानी है.
चूंकि ये तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला व्रत है, इसलिए इसे तीज कहते हैं. जैसे करवा चौथ चतुर्थी तिथि को और वसंत पंचमी पंचमी तिथि को मनाई जाती है.
अगर इस व्रत के फैलाव की बात करें, तो महिलाओं के बीच सावन वाली तीज की जगह भादो वाली तीज मनाने का चलन ज्यादा है. बिहार, झारखंड, यूपी के बड़े हिस्से, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य जगहों पर भादो वाली तीज की खूब धूम देखी जाती है. दूसरी ओर दिल्ली और इसके आस-पास कुछ इलाकों में सावन वाली तीज मनाने का चलन है.
व्रत के पीछे अखंड सौभाग्य की कामना
महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती हुई ये व्रत रखती हैं. पति स्वस्थ और दीर्घायु हों, घर-परिवार धन-धान्य से पूर्ण हो, ऐसी प्रार्थना की जाती है.
हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि तीज व्रत कोई भी महिला रख सकती है, चाहे वो सधवा हो या विधवा. हालांकि ऐसा देखा जाता है कि सौभाग्यवती महिलाएं तीज को ज्यादा श्रद्धा-भक्ति से मनाती हैं.
तीज के दिन महिलाएं अन्न-जल का त्याग करते हुए पूरे विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. हालांकि नए दौर की महिलाएं अपने पति के विशेष अनुरोध पर तीज के दिन उनके हाथों से कुछ खा-पी लेती हैं. इसका चलन अब बढ़ता दिख रहा है.
हरितालिका व्रत की कथा क्या है?
शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए पार्वती ने पर्वत पर जाकर कठोर तपस्या की. इससे उनके माता-पिता चिंतित हो गए और नारद की सलाह से पार्वती का विवाह विष्णु के साथ कराने को तैयार हो गए. जब पार्वती को इस बात का पता चला, तो वे घने वन में जाकर तपस्या करने लगीं.
तपस्या कितनी कठिन थी, इस बारे में रामचरितमानस में विस्तार से वर्णन है. कहा गया है कि वैसे तो पार्वती बेहद सुकुमारी थीं. उनका शरीर तप करने लायक नहीं था, इसके बाद भी उन्होंने हजार बरस तक केवल कंद-मूल और फल खाते हुए बिताए. इसके बाद सौ साल तक केवल साग खाया. कुछ दिनों तक केवल जल और वायु का सेवन किया, फिर और कठोर उपवास किए.
धरती पर जो बेलपत्र सूखकर गिर जाते थे, पार्वती ने तीन हजार साल तक केवल उन्हीं पत्तों का सेवन किया. बाद में उन्होंने सूखे पत्तों को भी खाना छोड़ दिया. इसी वजह से उनका नाम ‘अपर्णा’ पड़ा.
पार्वती की तपस्या के बाद ये भविष्यवाणी हुई: ''पार्वती, तुम्हारा तप सफल हुआ. अब अपनी तपस्या छोड़ दो, शिव तुम्हें पति के रूप में मिलेंगे.''
ऐसी मान्यता है कि पार्वती ने तपस्या के दौरान भादो शुक्ल तृतीया को बालू से शिव की प्रतिमा बनाकर रातभर पूजन-कीर्तन किया. इसी दिन उन्हें मनोकामना पूरी होने का वरदान मिला था. बाद में पार्वती का विवाह शिव के साथ हुआ. इस तरह शिव के साथ पार्वती पूरे जगत के लिए पूजनीय हो गईं. इसलिए इस तृतीया तिथि को हरितालिका तीज मनाई जाती है.
कौन-सा मंत्र बोलें
देवि देवि उमे गौरि त्राहि मां करुणानिधे।
ममापराध: क्षन्तव्या भुक्तिमुक्तिप्रदा भव।।
इस मंत्र में देवी पार्वती से प्रार्थना की गई है, ''हे देवि उमा, हे करुणामयी माता, आप मेरे अपराधों को क्षमा कीजिए और हमें सुख-संपन्नता और मुक्ति दीजिए.''
पार्वती में कौन-सा खास गुण है
शिव के चरणों में पार्वती की प्रीति अटली थी. तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में पार्वती की कठोर प्रतिज्ञा के बारे में लिखा है:
जन्म कोटि लगि रगर हमारी
बरउं संभु न त रहउं कुआरी
पार्वती कहती हैं, ''मेरा तो करोड़ों जन्मों तक यही हठ रहेगा कि या तो शिवजी को वरूंगी, नहीं तो कुमारी ही रहूंगी.''
पार्वती का शिव के लिए अटल प्रेम, त्याग-तपस्या ही उन्हें संसार के लिए पूजनीय बनाता है. धर्मग्रंथों में इस तरह का दूसरा उदाहरण खोजना मुश्किल है.
तीज: एक नजर में
- सावन शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है हरियाली तीज
- हरियाली तीज इस साल 3 अगस्त को
- भादो शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है हरितालिका तीज
- हरितालिका तीज ही उत्तर भारत में ज्यादा प्रचलित
- हरितालिका तीज इस साल 2 सितंबर को
- तीज पर शिव-पार्वती की पूजा, अन्न-जल के बिना व्रत रखने का विधान
- यूपी-बिहार में प्रसाद के रूप में पेड़ुकिया चढ़ाने का चलन ज्यादा
- परिधान में साड़ी महिलाओं की पहली पसंद
- श्रृंगार में चूड़ी, बिंदी और हाथों में भरपूर मेहदी
(इस आर्टिकल को तैयार करने में गीताप्रेस, गोरखपुर से छपे धर्मग्रंथों की सहायता ली गई है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)