advertisement
डेटिंग ऐप 'टिंडर' ने अपनी पेड सर्विस शुरू कर दी है. इसके जरिए ऐप यूजर्स को उसके हिसाब से डेट करने के लिए पार्टनर मिल जाएगा. इस सर्विस का नाम 'टॉप पिक्स' है. इसमें यूजर की जॉब, एजुकेशन, हॉबी और बाकी डिटेल के बारे में पूछा जाएगा. टेंडर के इस फीचर को पहली बार टेस्ट करने के लिए जून 2018 में लॉन्च किया गया था.
अभी टिंडर में टिंडर प्लस और टिंडर गोल्ड जैसी पेड सर्विस पहले से मौजूद है. टिंडर प्लस के लिए आपको 899 रुपये महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड स्वाइप, लिमिटेड सुपर लाइक्स और मल्टीपल लोकेशन पर पार्टनर ढूंढने की सुविधा मिलती है.
टिंडर गोल्ड में यूजर्स को टिंडर प्लस की सुविधाओं के साथ ये पता चलता है कि यूजर्स को किसने लाइक किया है. टिंडर गोल्ड में ही 'टॉप पिक्स' की सर्विस शुरू हुई है.
डेटिंग वगैरह की साइट और ऐप विदेशों में तो काफी इस्तेमाल की जाती हैं, जिसके जरिए केजुअल रिलेशनशिप, वन नाइट रिलेशनशिप, फ्रेंडशिप की जाती है या लाइफ पार्टनर तक चुन लिया जाता है. भारत में ये सब अभी काफी कम है.
टिंडर के अलावा भारत में ट्रूली मैडली, बू, वी और आईक्रश फ्लश जैसे ऐप पार्टनर मैचिंग के लिए उपलब्ध हैं. यहां टिंडर के 75 लाख यूजर्स हैं और 50 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 25 साल से नीचे है.
वैसे तो सारी डेटिंग साइट फ्री हैं. लेकिन एड ऑन फीचर के साथ इनके अलग अलग सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.
गोल्ड यूजर्स - 1,099 रुपये (एक महीने) और 6,099 रुपये (एक साल)
इस साइट के लिए बूस्ट फीचर एक महीने के लिए 1,699 रुपये और तीन महीने के लिए 3,399 रुपये.
भारत में ज्यादातर फ्री ऐप का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. हालांकि बेटर सर्विस चाहिए तो उसके लिए कुछ जेब तो ढीली करनी ही होगी. इसलिए अब टिंडर की नई पिकअप सर्विस लोगों के लिए कितनी फायदेमंद होती है और लोग कितना इस्तेमाल करते हैं, इस पर कंपनी की नजर जरूर रहेगी.
यह भी पढ़ें: अपनी पहली ‘टिंडर डेट’ पर गलती से भी न करें ये 12 गलतियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)