ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी पहली ‘टिंडर डेट’ पर गलती से भी न करें ये 12 गलतियां

हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे असरदार टिप्स, जो आपको बताएंगे कि पहली ‘टिंडर डेट’ पर ‘क्या न करें’

छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आप भी किसी के साथ डेट पर जाना चाहते हैं? वैसे डेटिंग ऐप की बदौलत आजकल डेट पर जाना तो बेहद आसान हो गया है, लेकिन बहुत से लड़कों को पता ही नहीं होता कि पहली डेट पर लड़की के साथ किस तरह पेश आना चाहिए.

इसका नतीजा ये होता है कि वे लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर में उनके साथ अनजाने में कुछ ऐसा बर्ताव कर जाते हैं कि लड़की 'छिछोरा' और 'चेप' समझकर "ओके, सी यू....बाय" बोलकर धीरे से निकल लेती है और दोबारा कभी कॉन्टैक्ट नहीं करती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे असरदार टिप्स, जो आपको बताएंगे कि पहली डेट पर 'क्या न करें'.

हमें यकीन है कि इन सुझावों को अपनाकर आप अपनी पहली डेट पर छा जाएंगे. इस वीडियो को गौर से देखिये, इसमें कही बातों को बारीकी से सीखिए और साथ में खूब हंसिए.

उम्मीद है कि ये वीडियो देखने के बाद पहली डेट पर जाने से पहले अब आपके दिमाग के घोड़े ज्यादा तेज दौड़ेंगे. याद रखिए, अपने पहले 'टिंडर डेट' पर:

1. ज्यादा दोस्ताना रवैया न अपनाएं

2. RIGHT SWIPE का मतलब प्यार नहीं होता

3. मजाक अहम है, लेकिन घटिया मजाक न करें

4. लेट-लतीफ बिलकुल न बनें

5. अपनी SWIPE HISTORY शेयर न करें

6. पहली SWIPE में किसी को प्यार नहीं होता

7. ज्यादा उम्मीदें न पालें, न ही उनके लिए जल्दबाजी करें

8. खुद को 'स्टॉकर' की तरह पेश न करें

9. खुद को बिलकुल 'चेप' न बनायें

10. अपनी बॉडी लैंग्वेज का खास ध्यान रखें

11. बर्ताव में ज्यादा उतावलापन मत दिखाइये

12. झूठ बोलकर वहां से मत खिसकिये

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो टिंडर ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स! अपनी पहली डेट पर जाने से पहले अगर आप इन बातों को गांठ बांध लें. गलती से भी इन 12 गलतियों को न करें, तो यकीनन आपको उसी लड़की के साथ जल्द ही दूसरी डेट पर जाने का मौका मिल जाएगा और आप ‘करीब-करीब सिंगल’ नहीं रह जाएंगे.

टैलेंट: पार्वती, अभिलाष थपलियाल

कैमरा: संजॉय देब

एडिट: वीरू कृष्ण मोहन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×