Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्दियों में ऐसे करें त्‍वचा की देखभाल, सबकी निगाहें थम-सी जाएंगी

सर्दियों में ऐसे करें त्‍वचा की देखभाल, सबकी निगाहें थम-सी जाएंगी

हर सीजन की तरह सर्दियों के दौरान भी हर कोई सुंदर और फैशनेबल दिखना चाहता है

आईएएनएस
लाइफस्टाइल
Published:
सर्दियों में त्वचा में रूखापन आना आम बात है
i
सर्दियों में त्वचा में रूखापन आना आम बात है
(फोटोः iStock)

advertisement

सर्दियों के मौसम में त्वचा में रूखापन आना आम बात है. इस मौसम में अपनी त्वचा का खास खयाल रखना पड़ता है. इसके लिए कई लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आम तौर पर घरों में ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनके इस्तेमाल से आप मुलायम और दमकती हुई त्वचा पा सकते हैं.

त्वचा में कोमलता बरकरार रखने के लिए पपीता, नींबू या शहद युक्त नेचुरल मॉइश्चराइजर या कोकोनट मास्क का इस्तेमाल करें.

सर्दियों में त्वचा को मुलायम रखने के लिए जीवा आयुर्वेद के निदेशक प्रताप चौहान और जस्ट हर्ब्स की ब्रांड निदेशक मेघा सबलोक ने कुछ सुझाव दिए हैं:

  • गुड़हल, शहद और नारियल तेल से एंटी-एजिंग मास्क बनाने के लिए गुड़हल के फूल को दो कप पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी आधा कप न रह जाए. अब इसमें शहद और नारियल तेल मिला लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. गुड़हल में अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड (एएचए) होता है, जो त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और फ्लेक्सिबिलिटीमें सुधार करता है. इस मास्क के इस्तेमाल से त्वचा में चमक और कसाव भी आता है.
  • हर दो-तीन दिन में चेहरे की मसाज कराना जरूरी होता है, जिससे चेहरे की मांसपेशियों के रक्त संचार में सुधार होता है. मॉइश्चराइजर या फेस क्रीम से सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज करना नहीं भूलें. यह चेहरे में सही मात्रा में मॉइश्चराइजर या नमी बनाए रखने में सहायक होता है.
  • अश्वगंधा, नीम और चंदन की लकड़ी के तेल युक्त मॉइश्चराइजर या फेस क्रीम के साथ ही ठंडी तासीर वाले तेल जैसे सूरजमुखी के बीज, बादाम का तेल या एलोवेरा तेल युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
  • सौंदर्य लाभ के लिए पपीता और नींबू युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इसमें विटामिन ए, सी, ई और के होता है, जो वास्तव में आपकी त्वचा को मुलायम व कोमल बनाता है. इसमें भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है.
  • एक पके पपीते को मैश कर उसमें आधे नींबू का रस निचोड़ लें और अच्छे से मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद चमकदार व मुलायम त्वचा पाने के लिए गुनगुने पानी से धो लें.
पपीते और नींबू में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है.(फोटोः Facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • नियमित रूप से त्वचा की सफाई करें, सर्दियों में भी त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने के लिए अच्छे से त्वचा की सफाई जरूरी है. सर्दियों में सही फेसवॉश का इस्तेमाल करें जो न सिर्फ त्वचा की अच्छी तरह से सफाई करेगा, बल्कि नमी भी बरकरार रखेगा.
  • त्वचा में नमी बरकरार रखने और सन टैन को हटाने के लिए उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इसके लिए एंटी-टैन रोज फैस पैक बढ़िया विकल्प है.
सर्दियों में सही फेसवॉश का इस्तेमाल करें (फोटोः iStock)
  • आप चाहे तो आधे कप दही में दो बड़ा चम्मच ताजा संतरे का रस मिलाकर इस मास्क को अपने चेहरे, गर्दन और हाथ पर लगा सकती हैं. 20 मिनट लगाए रखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह मृत कोशिकाओं, गंदगी को हटाकर त्वचा में चमक लाता है. संतरे का रस दाग-धब्बे हटाकर त्वचा का रंग भी साफ करता है.
  • सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलें. एलोवेरा युक्त सनस्क्रीन लगाएं, जो त्वचा में नमी बरकरार रखने के साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले हाइपर-पिग्मेंटेशन को नियंत्रित करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT