ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दियों में खुद को यूं रखें फैशनेबल  

सर्दियों में कैसे दिखें फैशनेबल से जुड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे  

Published
फैशन
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सर्दियों के दौरान पार्टी के इस सीजन में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है और परफेक्ट लुक चाहता है. लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट जेन नेक्स्ट की डिजाइनर पद्मा राज केशरी ने सर्दियों में पुरुषों के लिए फैशनेबल नजर आने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टाइलिश स्वेटर

सर्दियों में कैसे दिखें फैशनेबल से जुड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे  
स्मार्ट लुक के लिए आजमाए ये तरीके 
(फोटो:iStock)

गर्माहट और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें. इसके साथ ही ट्रेंच कोट पहनें, जो हमेशा फैशन में बना रहता है.

0

गहरे रंगों का कमाल

सर्दियों में कैसे दिखें फैशनेबल से जुड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे  
गहरे रंगों का करें इस्तेमाल
(फोटो:iStock)

सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के स्पोर्ट आउटफिट पहनें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मफलर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में कैसे दिखें फैशनेबल से जुड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे  
मफलर देगा स्मार्ट लुक
(फोटो:iStock)

कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकते हैं, जो गर्माहट भी प्रदान करेंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल वुलमार्क प्राइज (2017/18) की ग्लोबल फाइनलिस्ट रुचिका सचदेवा ने भी इस संबंध में महिलाओं के लिए कुछ सुझाव दिए हैं

सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है. यह आपको ठंड से बचाता है. मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं. यह किसी ड्रेस की शोभा बढ़ाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सर्दियों में कैसे दिखें फैशनेबल से जुड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे  
सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है
(फोटो:iStock)

गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगे बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सर्दियों में कैसे दिखें फैशनेबल से जुड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे  
मेरिनो वूल के कपड़े आपको गर्म रखने में मदद करेंगे 
(फोटो:iStock)

कई तरह के रंगों वाले गर्म परिधान चुनें और विभिन्न लेंथ वाले मेरिनो वूल के कपड़े इस्तेमाल में लाएं, जो आपको गर्म भी रखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×