Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बारिश के मौसम में स्किन का कैसे रखें खयाल, जानिए ये टिप्स 

बारिश के मौसम में स्किन का कैसे रखें खयाल, जानिए ये टिप्स 

बारिश का मौसम तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन बारिश का मौसम अपने साथ लेकर आता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
कैसे रखें बारिश के मौसम में अपनी स्किन का ध्यान.
i
कैसे रखें बारिश के मौसम में अपनी स्किन का ध्यान.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

बारिश का मौसम तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन बारिश का मौसम अपने साथ लेकर आता है. स्किन से जुड़ी हुई कई परेशानियां. इस मौसम में स्किन की देखभाल की खास जरूरत रहती है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं बारिश के मौसम में स्किन का कैसे रखें ख्याल.

(फोटो: ट्विटर)

बारिश के बाद होने वाली उमस में महिलाओं के लिए अपने मेकअप को बनाए रखना भी काफी मुश्किल होता है, क्योंकि उमस और पसीने से मेकअप खराब हो जाता है. कुछ घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों से इन परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

(फोटो: ट्विटर)

क्यों होती है परेशानियां?

बारिश के बाद उसम की वजह से पसीना ज्यादा आता है, जिसकी वजह से स्किन पर धूल और प्रदूषण जमने का खतरा बढ़ जाता है. इससे आपकी स्किन की क्वॉलिटी भी खराब हो जाती है. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए वाटर प्रूफ वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.

बारिश में अपने स्किन का रखें ख्याल(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बरसात के समय कैसा रखें मेकअप?

बरसात के मौसम में, दिन के समय मेकअप थोड़ा हल्का और सिंपल ही रखना चाहिए. स्किन को साफ करने के लिए आप अस्ट्रिजेंट लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस लोशन को बराबर मात्रा में गुलाब जल में मिलाएं और ठंडा कर लें. ठंडा करने के बाद आप इसे स्किन को साफ करने के लिए यूज कर सकती हैं. इसके अलावा एक साफ कपड़े में आइस क्यूब को लपेटकर उससे अपने चेहरे पर लगाने से स्किन को काफी ठंडक मिलती है.

(फोटो: ट्विटर)

अगर आप पाउडर का इस्तेमाल करती हैं, तो उसे हल्की गीली स्पंज से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, जिससे पाउडर अच्छी तरह से स्किन पर जम जाए.

आंखों के मेकअप के लिए वॉटर प्रूफ मस्कारा और आई लाइनर का प्रयोग करें. अपनी पलकों को भूरे या स्लेटी रंग की लाइन से सजाए ताकि यह दिनभर आपको सौम्य बनाए रखे. साथ ही जब भी लिप कलर लें तो यह जरूर ध्यान दें कि वह वॉटर प्रूफ हो. लिपिस्टक लगाते वक्त हल्के गुलाबी, भूरे या बैगनी रंग जैसे हल्के रंगों का प्रयोग करें.

(फोटो: ट्विटर)

कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपनाएं?

बरसात के मौसम में मलाई या ऑयल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम से कम करें. प्योर ग्लिसरीन और शहद के प्रयोग से ज्यादा पसीना आ सकता है. इनकी जगह आप गुलाब जल का प्रयोग कर सकती हैं. खीरा, पपीता, नींबू का रस और खस से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को गर्मी के समय इस्तेमाल किया जा सकता है.

खीरा, पपीता, नींबू का रस और खस से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को गर्मी के समय यूज किया जा सकता हैं.(फोटो: स्क्रीनशॉट)

बरसात के मौसम में दुल्हन के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को शादी से तीन हफ्ते पहले ही टेस्ट कर लेना चाहिए. अगर शादी रात के समय हो तो गहरे रगों का इस्तेमाल करें, क्योंकि चमकदार रंगों से दुल्हन की सुंदरता फीकी दिखाई देगी. जरा सी सावधानियां रख आप बरसात ही नहीं हर मौसम में अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT