Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवरात्र में स्‍टाइलिश दिखने के लिए आजमाएं ये टिप्स

नवरात्र में स्‍टाइलिश दिखने के लिए आजमाएं ये टिप्स

नवरात्र में कैसा रखें अपना लुक,जानें कुछ फैशन टिप्स 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
नवरात्र में कैसे करें फैशन की तैयारियां  
i
नवरात्र में कैसे करें फैशन की तैयारियां  
फोटो:iStock 

advertisement

वसंत की शुरुआत के साथ नवरात्र के आने की आहट मिल जाती है. वैसे नवरात्र सिर्फ व्रत रखने और पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं है. अब इस त्योहार में 9 दिनों तक अलग-अलग रंग की खूबसूरत ड्रेस, फैशन स्टेटमेंट जैसी बातें भी शामिल हो गई हैं.

'फैब्रिक्लोर' के डायरेक्टर संदीप शर्मा ने इस बारे में कुछ टिप्‍स दिए हैं:

नवरात्र में रंगीन धागों की गुजराती कढ़ाई और शीशे की कारीगरी वाले बैंगनी, गुलाबी, हरा, नारंगी आदि रंगों के शेड के साथ क्रीम, लाल या पीले रंग के परंपरागत परिधान का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नवरात्र में रंगीन धागों वाली ड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैंफोटो:Twitter

आप चाहें तो चटख नारंगी, पीले, लाल और नीले रंगों के हल्के और मुलायम कोटा डोरिया कपड़े की साड़ी पहन सकती हैं. केप या फ्रंट स्लिट कुर्ती भी पहन सकती हैं.

नवरात्र में साड़ी पहनना एक अच्छा ऑप्शन है फोटो:Twitter

नवरात्र में सूती या चंदेरी सिल्क के कपड़े पर शीशे की कारीगरी और मुगल डिजाइन, जैसे बाग-बगीचे के प्रिंट या मुगल प्रिंट की छपाई वाली स्लिट कुर्ती के साथ स्कर्ट या प्‍लाजो आपको एक नया लुक देंगे.

यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में कैसे बरकरार रखें त्वचा का निखार, जानिए ये टिप्स

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हल्के रंग के बेल-बूटों वाले जैकार्ड डिजाइन के कपड़े वसंत के इस त्योहार में एक अलग अहसास कराते हैं. जैकार्ड डिजाइन वाले जैकेट को प्रिंटेड कॉटन अनारकली, स्लिट कुर्ती और प्‍लाजो पैंट के साथ पहना जा सकता है.

चमकीले सुनहरे फूलों के प्रिंट वाले रंगों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल फोटो:Twitter

आप चाहें तो चमकीले सुनहरे फूलों के प्रिंट वाले या फिर रंगीन धागों की कढ़ाई और जरी के बॉर्डर वाले हल्के रंग के भी सूट, दुपट्टा इस्तेमाल कर सकती हैं.

'स्टील' के डायरेक्टर सूर्या सूरी ने भी त्योहार पर ड्रेस चुनने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं:

नवरात्र के त्योहार के दौरान फेस्टिव लुक के लिए गहरे पीले या गहरे नीले रंग के हैंडलूम या दूसरे नेचुरल फैब्रिक से तैयार शर्ट पहने जा सकते हैं.

नेचुरल फैब्रिक का कर सकते हैं इस्तेमाल फोटो:Twitter

अगर आपको पारंपरिक लंबा कुर्ता बोरिंग लगता है, तो फिर आप इस मौके पर लिनेन, सिल्क शर्ट पहन सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2018,06:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT