Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Surajkund Mela 2024: सूरजकुंड मेला कब से कब तक, जानें थीम, टीकट, समय व मेला कैसे पहुंचे

Surajkund Mela 2024: सूरजकुंड मेला कब से कब तक, जानें थीम, टीकट, समय व मेला कैसे पहुंचे

Surajkund Mela 2024: अगर आप भी इस मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं आप यहां कैसे जा सकते हैं और मेले में एंट्री करने की टिकट क्या है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;surajkund mela 2024</p></div>
i

 surajkund mela 2024

(फोटो- i stock)

advertisement

Surajkund Mela 2024: हरियाणा के फरीदाबाद में 37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो गई है, सूरजकुंड मेला दुनियाभर के कलाकारों के लिए अपनी संस्कृति और प्रतिभा दिखाने का मंच है. इस मेले में देश के अलावा विदेशों की चीज भी देखने को मिलती है, इस साल मेले में 20 से अधिक देश शामिल हुए हैं. यें मेला फरीदाबाद के सूरजकुंड में 2 फरवरी से शुरु हो गया हैं जो कि 18 फरवरी तक चलेगा. अगर आप भी इस मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं आप यहां कैसे जा सकते हैं और मेले में एंट्री करने की टिकट क्या है.

Surajkund Mela 2024 Theme: मेले की थीम गुजरात के ऊपर हैं

मेला परिसर को गुजराती संस्कृति के साथ सजाया गया हैं, गुजरात को दूसरी बार मेले का थीम स्टेट चुना गया है. गुजरात इससे पहले साल 1997 में मेले का थीम बना था.

Surajkund Mela 2024 Dates & Timings: सूरजकुंड मेला 2024 कब से कब तक और समय

सूरजकुंड मेला 2024 का आयोजन 2 फरवरी, शुक्रवार से 18 फरवरी, रविवार तक का हैं, जिसमें पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत शो और यहां तक कि कठपुतली नाटक का भी यहां आयोजन किया जाएगा. मेले का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक का हैं.

Surajkund Mela 2024 Tickets Price सूरजकुंड मेला 2024 टिकट की कीमत

  • सप्ताह के दिनों में टिकट की कीमत: INR 120/-

  • वीकेंड के दौरान टिकट की कीमत: INR 180/-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Surajkund Mela Tickets book online: मेले के लिए ऑनलाइन टिकट भी उपलब्ध

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के टिकट सभी ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध हैं. वहीं हर साल समिति अपने पर्यटकों के लिए डिस्काउंट ऑप्शन देती है, जैसे वैलिड आईडी कार्ड के साथ स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए हफ्ते के दिनों में एंट्री टिकट राशि पर 50% की छूट देती है. वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सैनिकों के लिए प्रवेश टिकट राशि पर 50% की छूट रहती है.

How to reach surajkund mela 2024: सूरजकुंड मेला पहुंचने का आसान रास्ता

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे मेला: यदि आप किसी दूसरे राज्य से गाड़ी चलाते हुए आ रहे हैं, तो नेशनल हाइवे एक अच्छी तरह से बनाई गई 4-लेन सड़क है, जिससे आप आ सकते हैं.

मेट्रो से कैसे पहुंचे मेला: अगर आप पहले से ही दिल्ली में हैं और वहां से सूरजकुंड मेला आना चाहते हैं, तो आप केंद्रीय सचिवालय से सरिता विहार और मोहन एस्टेट होते हुए बदरपुर तक मेट्रो लें. मेले के लिए बदरपुर पास का मेट्रो स्टेशन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT