advertisement
देश के सभी स्कूल-कॉलेजों में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. स्टूडेंट और टीचर्स का रिश्ता बहुत खास होता है. शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट टीचर्स के लिए प्यार और सम्मान दर्शाते हैं. इस दिन बच्चे स्कूलों में खास तरह के आयोजन में शामिल होते हैं.
शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के रूप में मनाया जाता है. वे स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. देश उन्हें एक योग्य शिक्षक और महान शिक्षाविद के रूप में जानता है.
इस खास दिन को मनाने के लिए और टीचर्स के प्रति सम्मान जताने के लिए स्टूडेंट अपने शिक्षकों को गिफ्ट भी देते हैं. आइए जानते हैं कि इस Teachers’ Day आप अपने शिक्षक को क्या तोहफा दे सकते हैं.
अक्सर स्टूडेंट अपने टीचर्स को पेन तो देते ही हैं, लेकिन इसके साथ अगर आप पेन स्टैंड भी उन्हें गिफ्ट करेंगे, तो ये तोहफा बेहद खास बन जाएगा.
आप टीचर को कॉफी मग भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपके बजट में भी रहेगा और टीचर के काम भी आएगा.
चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है. इसके लिए आप अपने टीचर की पसंद की चॉकलेट का गिफ्ट पैक बनाकर उन्हें दे सकते हैं.
अगर पढ़ाई-लिखाई से हटकर कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो टाई एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ज्यादातर टीचर किसी खास मौके या स्कूल के किसी प्रोग्राम में ही इसे लगाते हैं, ऐसे में ये एक अच्छा तोहफा हो सकता है.
टीचर्स को डायरी या नोटपैड गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि ये लंबे समय तक उनके काम आने वाली चीज है.
यह भी पढ़ें: Teacher’s Day 2019:इस वजह से 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)