advertisement
5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है. हर साल टीचर्स डे वाले दिन स्कूलों में छात्र अपने शिक्षकों के लिए खास प्रोग्राम रखते हैं. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन को Teachers' Day के तौर पर मनाया जाता है.
इस दिन को खास बनाने के लिए स्टूडेंट टीचर्स को तरह-तरह के गिफ्ट भी देते हैं. साथ ही आज के समय में मोबाइल पर Teachers' Day विश करने का सिलसिला भी खूब चलता है.
बच्चे सोशल मीडिया साइट्स पर टीचर्स को मैसेज भेज विश करते हैं. इसलिए हम आपको शिक्षक दिवस के लिए खास मैसेज, कोट्स, तस्वीरें और स्टेटस बता रहे हैं.
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं, विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है, जिससे भी कुछ सीखा हैं हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers’ Day
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार, गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
Happy Teachers’ Day
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teachers’ Day
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया
Happy Teachers’ Day
जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teachers’ Day
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान
Happy Teachers’ Day
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)