IRCTC:सिर्फ इतने रुपए में घूम सकते हैं बंगलुरु,मैसूर,ऊटी और कूर्ग
इन 4 शानदार डेस्टिनेशन घुमाने वाले इस लंबे टूर की शुरुआत लखनऊ से होगी.
क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Published:
i
IRCTC Tourism का ऑफर सिर्फ 31,900 में घूमें ये चार जगह
(फोटो: istock)
✕
advertisement
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) बंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्ग घूमने के लिए 6 रात और 7 दिन का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है. IRCTC टूरिज्म की वेबसाइट irctctourism.com के अनुसार, इन 4 शानदार डेस्टिनेशन पर ले जाने वाले इस लंबे टूर की शुरुआत लखनऊ से होगी. यात्रियों को इस ट्रिप में एयर लाइन इंडिगो की इकोनॉमी क्लास से सफर करने को मिलेगा.
इन सभी जगहों पर घूमने का फायदा तब ही है जब आप तीन लोगों के ग्रुप में जाएं क्योंकि IRCTC ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर इस टूर पैकेज को 31,900 रुपए में दे रहा है. वहीं अगर आप अकेले इस टूर पर जाना चाहते हैं तो आपको 43,300 रुपए देने होंगे. दो लोगों के लिए ये पैकेज 33,700 रुपए का है.
जानें IRCTC Tour टूर से जुड़ी कुछ बातें
IRCTC के इस टूर के लिए लखनऊ से बंगलुरु तक का सफर इंडिगो एयरलाइंस से होगा.
इस टूर पैकेज में यात्रियों का हवाई टिकट (लखनऊ-बंगलुरु-लखनऊ राउंड ट्रिप), थ्री स्टार होटल में 6 रातों तक रुकने की सुविधा और भोजन की व्यवस्था शामिल है. पैकेज में यात्रियों के लिए यात्रा बीमा भी दिया जा रहा है.
आईआरसीटीसी ने साफ किया कि इस पैकेज में पर्सनल इस्तेमाल की चीजें जैसे लॉन्ड्री, टिप्स, मिनरल वॉटर और किसी तरह की रूम सर्विस या अतिरिक्त दर्शनीय स्थल शामिल नहीं हैं.
इसके अलावा, आईआरसीटीसी लद्दाख, शाम वैली और नुब्रा वैली के लिए भी 6 रातों और 7 दिन का विशेष पैकेज दे रहा है.