Home News India IRCTC ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं ? इन बातों का रखें ध्यान
IRCTC ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं ? इन बातों का रखें ध्यान
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं ? इन बातों का रखें ध्यान
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
IRCTC तत्काल टिकट
(फोटो:PTI)
✕
advertisement
अगर ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है या अचानक कहीं जाने का प्लान बना है तो आप अक्सर तत्काल टिकट ही बुक करवाते हैं. इसे यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जाता है. Tatkal Ticket को आप रेलवे काउंटर पर या ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
अगर आप टिकट काउंटर पर जाकर तत्काल टिकट बुक करवाते हैं तो इसमें काफी समय लगता है और आपकी सीट बुक होगी भी या नहीं, इसकी कोई गारंटी भी नहीं होती. इसलिए Tatkal Ticket की बुकिंग करवाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग बेहतरीन और ज्यादा भरोसेमंद ऑप्शन है. इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट करना होगा और तत्काल बुकिंग के ऑप्शन पर जाकर अपनी सीट बुक करवा सकते हैं.
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करने जाएं तो निर्धारित समय में पांच मिनट पहले लॉग-इन करें. एसी क्लास का टिकट बुक करने के लिए 9.55 से पहले और स्लीपर क्लास के लिए 10.55 पर लॉगिन कर लें. इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और तत्काल कोटा पर क्लिक करके जिस क्लास में यात्रा करनी है उसे चुनें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पेमेंट का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, पेटीएम, गूगल पे और वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
IRCTC Tatkal Ticket बुक करने के कुछ टिप्स यहां दिए गए हैं-
ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले आप सभी जरूरी विवरण जैसे यात्रियों का नाम, ट्रेन का नाम, उसका नंबर जैसी चीजों को नोटपैड या वर्ल्ड डॉक्यूमेंट में पहले से भरकर तैयार रखें. ऐसा करने से आपका काफी समय बचेगा और कंफर्म तत्काल टिकट बुक होने की परसेंटेज भी बढ़ जाएगी.
Tatkal Ticket बुक करते समय आप से दो बार स्टेशन कोड पूछे जाएंगे इसलिए आप इसकी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लें. एक जहां से आपको यात्री करनी है और दूसरा जहां आपको जाना है. इससे आपका काफी समय बच जाएगा.
ऑनलाइन तत्काल बुकिंग करते समय आपको बर्थ प्रेफरेंस भी भरना होता है. ज्यादातर लोग लोअर बर्थ चुनते हैं इसलिए हो सकता है कि वो उपलब्ध ना हो जिस वजह से आपका समय बर्बाद चले जाए और टिकट ना हो पाए. इसलिए लोअर बर्थ के अलावा दूसरी सीट का चुनाव करने में ही समझदारी है.
ट्रेन, क्लास, सीट का विवरण डालने के बाद आपको पेमेंट करनी हेती है. समय बचाने के लिए अपना कार्ड और मोबाइल साख में रख कर बैठे और बहुत ही ध्यानपूर्वक अपनी सभी डिटेल्स की जानकारी दें. अगर एक भी गलत जानकार डाल दी तो सेशन टाइम खत्म हो जाएगा जिस वजह आप कंफर्म Tatkal Ticket से वंचित रह जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)