August Long Weekend List: इस हफ्ते प्लान कर सकते हैं लॉन्ग ट्रिप
अगस्त में काफी छुट्टीयां एक साथ पड़ रही है. इन छुट्टियों में आप अपने लिए एक अच्छी खासी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Updated:
i
Long Weekend List in August 2019: अगस्त के महीने में काफी छुट्टियां एकसाथ पड़ रही हैं.
null
✕
advertisement
अगस्त 2019 में कई छुट्टियां एकसाथ पड़ रही हैं. अगर आप रोज की ऑफिस लाइफ से बोर हो गए हैं और रिफ्रेश होने के लिए एक ट्रिप चाहते हैं या परिवार के साथ समय बिताने का मौका चाहते हैं, तो इन छुट्टियों में अपने लिए एक अच्छी-खासी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. चाहें तो अपने घर भी घूमकर आ सकते हैं. आइए जानते हैं इस लॉन्ग वीकएंड के बारे में.
Holidays in August: इन तारीखों के मुताबिक प्लान करें छुट्टी
12 अगस्त - इस दिन बकरीद की छुट्टी है.
13-14 अगस्त 2019 (लॉन्ग ट्रिप के लिए यहां 2 दिन की लीव लेनी होगी)
15 अगस्त 2019, गुरुवार को 73वां स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस पर्व की पूरे भारत में छुट्टी होती है.
16 अगस्त 2019 को शुक्रवार है. (लॉन्ग ट्रिप के लिए यहां 2 दिन की लीव लेनी होगी)
17 अगस्त 2019 को पारसी न्यू ईयर मनाया जाएगा. इस दिन भी देश के कई हिस्सों में छुट्टी होती है. साथ ही कई जगह शनिवार की छुट्टी होती है.
18 अगस्त 2019 को रविवार पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस तरह से आने वाले दिनों में आप सिर्फ तीन दिन की लीव अप्लाई कर पूरे हफ्ते की छुट्टी का मजा ले सकते हैं.
अब जब आपको छुट्टियों की लिस्ट पता चल गई है, तो जल्दी से अपने प्लान बना लीजिए और टिकट बुक करा लीजिए, जिससे किसी तरह की कोई परेशानी न हो. अगर आप अपने घर या दोस्तों के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए बहुत अच्छा है.