Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वीकएंड पर बाहर जाने का मन है? इन हिल स्टेशन्स पर बिताएं छुट्टियां 

वीकएंड पर बाहर जाने का मन है? इन हिल स्टेशन्स पर बिताएं छुट्टियां 

वीकएंड पर बाहर जाने का मन है? इन हिल स्टेशन्स पर बिताएं छुट्टियां

क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Updated:
इस बार Good Friday के चलते लोगों को एक साथ तीन छुट्टियां मिल रही हैं.
i
इस बार Good Friday के चलते लोगों को एक साथ तीन छुट्टियां मिल रही हैं.
(फोटो:iStock)

advertisement

इस बार Good Friday के चलते लोगों को एक साथ तीन दिन की छुट्टी मिल रही है, तो क्या ऐसे में ट्रैवल प्लान को नजरअंदाज किया जा सकता है? इस लॉन्ग वीकेएंड में अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं, तो टिकट बुक करने से पहले ही हम आपके लिए कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन्स की लिस्ट लाए हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे. यहां देखें कि छुट्टियों में आप कहां-कहां घूम सकते हैं.

औली हिल स्टेशन

भारत के उत्तराखंड में स्थित औली सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां पर आप हरियाली का आनंद लेने के साथ-साथ कई तरह के एडवेंचर्स जैसे स्कीइंग, ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं. अगर आप स्नो फॉल का मजा लेना चाहते हैं तो ये एक अच्छा स्पॉट हो सकता है.

औली(फोटो: PTI)

कोडइकनाल हिल स्टेशन

कोडइकनाल तमिलनाडू में है और यहां आपको अलग-अलग तरह के पेड़ देखने को मिलेंगे. यहां जगह-जगह पर चीड़ के पेड़ हैं. यहां पर बोटिंग काफी फेमस है. जिसका मजा आप इन छुट्टियों में उठा सकते हैं. अगर आप साउथ में रहते हैं तो ये आपके घुमने के लिए ये अच्छा स्पॉट हो सकता है.

कोडइकनाल(फोटो:PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लद्दाख हिल स्टेशन

अक्सर नौजवान लद्दाख बाइक से जाना पसंद करते हैं. मनाली से लद्दाख जाना कई ट्रेवल प्रेमियों का सपना होता है. लद्दाख में आप तरह-तरह की चट्टानों का मजा ले सकते हैं. यहां पर बहुत सी झीले और नुब्रा घाटी है जो लद्दाख की शान मानी जाती हैं. प्राकृति का असली मजा लेना है तो लद्दाख आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है.

लद्दाख(फोटो:PTI)

हॉर्सले हिल स्टेशन

हॉर्सले हिल आंध्र प्रदेश की जन्नत मानी जाती है. अगर आपको पहाड़ों का नजारा लेना है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए. यहां आपको मोंगे, गुलमोहर, नीली गुलमोहर और यूकेलिप्टस के पेड़ देखने को मिलेंगे. अपने परिवार के साथ आप यहां प्राकृति का आनंद उठा सकते हैं.

हॉर्सले हिल(फोटो: PTI)

ऊटी हिल स्टेशन

ऊटी, तमिलनाडू का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का मशहूर पहाड़ी इलाका है. ऊटी में बाग-बगीचे और झिलें आपका मन मोह लेंगे.

ऊटी(फोटो :PTI)

अक्सर लोग यहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं. अगर आप नॉर्थ के हिल स्टेशन्स से बोर हो गए हैं तो ऊटी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Mar 2019,07:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT