World Tourism Day 2019: देश की वो 8 जगहें जहां मैं जाना चाहती हूं

पीएम ने 15 अगस्त को देश वासियों से अपील की थी कि अपने देश की 15 जगहों पर घूमने जरूर जाएं

आकांक्षा सिंह
सैर सपाटा
Published:
World Tourism Day 2019: राजस्थान के उदयपुर में पहाड़ियों को देखता एक शांत होमस्टे
i
World Tourism Day 2019: राजस्थान के उदयपुर में पहाड़ियों को देखता एक शांत होमस्टे
(फोटो: PTI)

advertisement

एक बहुत फेमस कोट है, 'दुनिया एक किताब है, और जिसने ये दुनिया नहीं घूमी, उसने इस किताब का केवल एक पन्ना पढ़ा है.' सभी की तरह, मुझे भी घूमना बेहद पसंद है, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ऑफिस के काम से कुछ दिनों की छुट्टी मिलेगी, बल्कि इसलिए भी क्योंकि किसी नई जगह की खुशबू ही कुछ और होती है. किसी नई जगह जाना, वहां के लोगों से मिलना, नजारे देखना, नया खाना चखना... ये सभी जो खुशी देते हैं मैं उसे चाहकर भी बयां नहीं कर सकती.

मैं हाल ही में छुट्टियों से लौटी हूं और सच बताऊं तो दोबारा छुट्टियों पर जाने का मन कर रहा है.

वर्ल्ड टूरिज्म डे सुनकर ही मैं नई जगह की तलाश करने लग गई कि अगली छुट्टियों पर कहां जाऊं. चूंकि पीएम ने 15 अगस्त को देश वासियों से अपील की थी कि 2022 तक अपने देश की 15 जगहों पर घूमने जरूर जाएं, इसलिए मैंने देश की कुछ जगहों की तलाश की, जहां मैं जा सकती हूं...

हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है. यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन ने 1980 में 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे घोषित किया था.

देश की ये 8 जगहें हैं, जहां जाना मैं पसंद करूंगी:

पॉन्डिचेरी

येलो बिल्डिंग, खूबसूरत बीच और शांत सड़कें... मतलब पॉन्डिचेरी(फोटो: iStock)

मुन्स्यारी (उत्तराखंड)

ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए उत्तराखंड का शांत मुन्स्यारी परफेक्ट है(फोटो: iStock)

गैंगटॉक (सिक्किम)

नॉर्थईस्ट के शहरों में हमेशा गैंगटॉक मेरी लिस्ट में रहा है(फोटो: iStock)

कोवलम (केरल)

किसी शांत बीच की तलाश केरल के कोवलम पर आकर रुकी, एक छोटा सा शहर और खूबसूरत बीच(फोटो: iStock)

शिलॉन्ग (मेघालय)

भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले शिलॉन्ग के पास ही है वो फेमस लिविंग रूट ब्रिज(फोटो: iStock)

गोवा

हर इंडियन ट्रैवलर की लिस्ट गोवा के बिना कैसे पूरी हो सकती है(फोटो: iStock)

कच्छ (गुजरात)

कच्छ का रण... इकलौती जगह जहां आपको सफेद रेत देखने को मिलेगी. यहां जाने का बेस्ट टाइम कच्छ फेस्टिवल के दौरान है(फोटो: iStock)

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

मुझ जैसे फूडी की लिस्ट कोलकाता के बिना अधूरी है, और साथ ही दुर्गा पूजा का मजा इस शहर से बेहतर कहीं न आ सकता(फोटो: iStock)

अगली छुट्टी के इंतजार में!!!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT