बार्सिलोना की खूबसूरती उसकी विरासत में भी झलकती है

बार्सिलोना को आप शायद फुटबॉल क्लब के लिए याद करते होंगे, इस ट्रैवलॉग में शहर को और करीब से जानिए

शिल्‍पी झा
सैर सपाटा
Updated:
बार्सिलोना शहर की झलकियां 
i
बार्सिलोना शहर की झलकियां 
(फोटो: शिल्पी झा)

advertisement

देखे जाने से पहले भी हर शहर के नाम के साथ एक इमेज मन में तैरती जाती है. बार्सिलोना का नाम बचपन में पहली बार तब सुना था, जब वहां ओलंपिक खेल हुए थे. तब से मन में इस शहर की इमेज एक खिलंदड़े जवान की सी बसी हुई थी. लेकिन पहुंचने पर कई सौ सालों का इतिहास समेटे, अब भी अपनी अलग पहचान की जद्दोजहद में लगे एक प्रौढ़ शहर को अपने पूरे विस्तार में बाहें फैलाए इंतजार करता पाया.

दो हजार फुट की ऊंचाई से बार्सिलोना का रंग धूसर पीला नजर आता है. बीच-बीच में किसी चित्रकार की कूंची से गलती से टपक गए लाल रंग के छींटों को छोड़ दें तो. घनी, गुंथी हुई बस्तियां मीलों तक फैली दिखती हैं. यूरोप का कोई और शहर आसमान से इतना सघन नहीं दिखता.

यूं एयरपोर्ट से शहर के रास्ते सड़कों पर दौड़ते हुए सफेद दीवारों और काले शीशों वाली नई सीरत की कई इमारतें भी नजर आईं, शहर की आत्मा पर पैबंद सी चिपकी हुई. मुझे लगता है हर शहर का एक रंग मुकर्रर होना चाहिए, उसी रंग में शहर की आत्मा धड़कती रहे और हम जैसे सैलानी उसी रंग की तलाश में अपनी खोह से बाहर निकल उसकी गलियों के ओर-छोर मापते रहें.

बार्सिलोना, स्पेन के कैटलूनिया प्रांत की राजधानी है. देश का वो हिस्सा, जो सालों से स्पेन से अलग होने की कोशिश में लगा है. इस कोशिश में बार्सिलोना को भले अब तक सफलता नहीं मिली हो लेकिन उसकी सांस्कृतिक पहचान और प्रतिबद्धता अपनी जगह कायम है.

जनपथ से लंबा और चांदनी चौक से थोड़ा चौड़ा, ला राम्बला स्ट्रीट

अमूमन सैलानियों का पहला पड़ाव शहर का सबसे हलचल भरा इलाका ला राम्बला स्ट्रीट रहता है, वो सड़क जिसकी पहचान 20वीं सदी के लोकप्रिय स्पैनिश कवि लॉर्का के उस कथन का पर्याय बन गई है कि अगर दुनिया में कोई ऐसी सड़क है जो मैं चाहता हूं कभी खत्म ना हो, तो वो ला राम्बला है.

यूं तो दोनों ओर रेस्तरां और गिफ्ट शॉप और बीच के पेवमेंट पर खाने-पीने के लिए लगी कुर्सियों वाली इस सड़क की कुल लंबाई सवा किलोमीटर है, लेकिन चिनार की घनी-छितरी डालियों के नीचे इसकी गहमागहमी और रौनक में वाकई कुछ घंटे यूं निकल जाते हैं कि पता ही नहीं चलता.

ला राम्बला स्ट्रीट की चहल-पहल(फोटो: शिल्पी झा)

ला राम्बला पहुंचकर जाने क्यों जनपथ के कुछ लंबे और चांदनी चौक के कुछ चौड़े होने का एहसास हुआ. घर से दूर की यात्रा अक्सर यूं ही घर के बेहद पास भी ले आती है. भले ही वापस लौटने पर अपनी जानी-पहचानी सड़कों पर सुकून का एक दिन ढूंढने में फिर बरसों निकल जाएं. ला राम्बला से सटे मध्यकालीन इमारतों को सहेजे गौथिक क्वार्टर्स की सैर भी पैदल चलकर ही की जा सकती है.

बार्सिलोना का गोथिक इलाका(फोटो: शिल्पी झा)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय सैलानियों में भले ही बार्सिलोना, लंदन-पेरिस या ऐम्स्टर्डैम जितना लोकप्रिय न हो, लेकिन शहर में भारतीय दुकानदार खूब नजर आते हैं. बार्सिलोना दुनियाभर में अपने हुनरमंद जेबकतरों के लिए भी जाना जाता है. ला राम्बला स्ट्रीट के अलावा उनके हुनर की तस्दीक, मेट्रो में भी की जा सकती है. हालांकि पराए देश में अपनी जेब कतरवाना वो एहसास है जिसे दूसरों के अनुभव से सीख लिया जाना ही बेहतर.

125 सालों से अपने पूरा होने का इंतजार कर रही है ये इमारत

दुनियाभर से सैलानी जिस एक इमारत को देखने बार्सिलोना आते हैं वो है सवा सौ साल से अपने पूरा होने का इंतजार कर रहा बैसीलिका, ‘सगराडा फैमिलिया’ यानि होली फैमिली. इमारत यूं तो एक चर्च है, लेकिन ये वक्त से बहुत आगे चल रहे एक आर्किटेक्ट के जुनून और उसे साकार कर पाने की उसकी अंतहीन प्रतीक्षा की कहानी भी है.

प्रकृति के सबसे सघन स्वरूप जंगलों से प्रेरणा लेते हुए चर्च की हर दीवार उसकी अनूठी कल्पना की इबारत है. इस चर्च की शुरुआत मैड्रिड के आर्किटेक्चर के पर्याय बन चुके आर्किटेक्ट एंटनी गाउडी ने सवा सौ साल पहले 1882 में शुरू की थी. ये जानते हुए कि उसके जीते-जी ये इमारत खत्म नहीं हो पाएगी, गाउडी ने इसकी एक ओर की दीवार पूरी तरह बना दी, ताकि उनके बाद आए आर्किटेक्ट उसी के तर्ज पर बाकी हिस्सों को पूरा कर सकें.

1924 में जब ट्राम से टकराने से गाउडी की मौत हुई, तब तक इस चर्च के बनते 36 साल हो चुके थे. किसे पता था कि गाउडी को अपनी मौत के बाद भी इसके पूरा बनने के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
सगराडा फैमिलिया चर्च(फोटो: शिल्पी झा)
सगराडा फैमिलिया(फोटो: शिल्पी झा)
सगराडा फैमिलिया का हॉल(फोटो: शिल्पी झा)

2010 में यूनेस्को के इस चर्च को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित करने के बाद काम में तेजी आई है और उम्मीद है कि 2024 में गाउडी की सौवीं पुण्यतिथि पर इसे बनाने का काम पूरा हो जाएगा. हालांकि इमारत का भीतरी हिस्सा पूरी तरह तैयार है और हर रोजा हजारों सैलानी इसे देखने जाते हैं.

इसलिए ऑनलाइन टिकट खरीदकर यहां पहुंचना ही बेहतर है, वर्ना आखिर में कई बार जगह नहीं मिल पाती. शहर घूमने के लिए सबसे सुलभ तरीका हॉप ऑन-हॉप ऑफ बसें ही हैं. टिकट और शहर के नक्शे के साथ जो डिस्काउंट बुकलेट मिलती है, उसका अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो टिकट की कीमत वैसे ही वसूल हो जाती है.
टिबिडाबो चर्च की झलक(फोटो: शिल्पी झा)

स्टेटस सिंबल था गाउडी द्वारा डिजाइन की हुई इमारतों में रहना

सगराडा फैमीलिया ही नहीं, बार्सिलोना के चप्पे-चप्पे पर गाउडी की अनूठी परिकल्पना और अद्वितीय कौशल की छाप नजर आती है. उन्नीसवीं सदी के आखिरी दशकों में गाउडी के डिजाइन किए घर में रहना शहर के रईसों के लिए स्टेटस सिंबल माना जाता था. इनमें से ज्यादातर इमारतें अब टूरिस्ट स्पॉट में तब्दील हो गई हैं. इनमें सबसे चर्चित है अनूठी आकृतियों और रंगों वाला ‘कासा बाटलो’ और घुमावदार दीवारों और मेटल की कलात्मक फेंस वाला ‘कासा मिला’.

कासा बाटलो की एक झलक(फोटो: शिल्पी झा)
ऐसा नजर आता है कासा मिला(फोटो: शिल्पी झा)

कभी बार्सिलोना को समुद्र की तरफ पीठ किए खड़ा शहर माना जाता था. यानी जो घर समुद्र तट से जितनी दूर उसे उतना ही अपस्केल और समृद्ध माना जाता. ओलंपिक खेलों ने शहर की नजरें पलटी. खिलाड़ियों को ठहराने के लिए सागर की ओर खुलते अपार्टमेंट बनाए गए, जो अब शहर के उच्च मध्यवर्ग की रिहायश हैं. अब शहर के समुद्र तट से पूर्वी और दक्षिणी योरोपीय देशो के लिए लग्जरी क्रूज चलते हैं और हार्बर का इलाका हमेशा चहल-पहल से भरा रहता है.

हार्बर इलाके में क्रिस्टोफर कोलम्बस की मीनार(फोटो: शिल्पी झा)

बार्सिलोना में देखे जाने को इतना कुछ है कि तीन दिन बिताने के बाद भी ओलंपिक विलेज को दरवाजे से छूकर लौटना पड़ा. एक ओर टिबिडाबो पहाड़ी से शहर का विहंगम नजारा और पहाड़ की चोटी पर बने एम्यूजमेंट पार्क का लुत्फ है तो दूसरी ओर शहर के बाहर फुटबॉल के सरताज मेसी का होम स्टेडियम कैंप नू जहां स्टेडियम की मिट्टी और घास बाकायदा शो पीस के तौर पर बेची जाती है.

एफसी बार्सीलोना स्टेडियम(फोटो: शिल्पी झा)
एफसी बार्सीलोना स्टेडियम (फोटो: शिल्पी झा)

सांस्कृतिक महत्व की इमारतों और चर्चों की तो गिनती ही क्या. इसलिए शहर छोड़ते वक्त दूसरी मुलाकात का वादा तो बनता ही था.

टिबिडाबो की पहाड़ी से बार्सिलोना(फोटो: शिल्पी झा)

(डॉ. शिल्पी झा जीडी गोएनका यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. इसके पहले उन्‍होंने बतौर टीवी पत्रकार ‘आजतक’ और ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ की हिंदी सर्विस में काम किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jul 2019,03:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT