advertisement
Vande Bharat Express Train: देश की पहली हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को साल 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाया गया था. जिसके बाद आज देश के 8 अलग-अलग रूट्स पर यह ट्रेन दौड़ रही है और रेलवे जल्द ही इस ट्रेन को जयपुर-दिल्ली के बीच शुरू करने जा रहा है, इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आइए जानते हैं देश की यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस किस रूट पर अभी चल रही है और क्या है इस ट्रेन का शेड्यूल.
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22435 दोपहर 3 बजे वाराणसी से चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22436 सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचती है. दिल्ली से वाराणसी के बीच का यह 759 किमी का सफर 8 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन कानपुर और प्रयागराज रूकती है.
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22439 सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22440 दोपहर 3 बजे कटरा से चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से कटरा के बीच 655 किमी का यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी पर रूकती है.
मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर कैपिटल के बीच यह ट्रेन बुधवार छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20901 सुबह 6.10 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर दोपहर 12.25 पर गांधीनगर पहुंचती है और गाड़ी संख्या 20902 दोपहर 2.05 पर गांधीनगर से चलकर शाम 8.15 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. मुंबई से गांधीनगर के बीच का 522 किमी का यह सफर ट्रेन 6.15 मिनट में पूरा करती है. यह ट्रेन वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन और अहमदाबाद जंक्शन पर रूकती है.
नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में सभी दिन चलती है, गाड़ी संख्या 22448 सुबह 7.30 बजे अंब अंदौरा से चलकर दोपहर 12.55 पर नई दिल्ली पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22447 सुबह 5.50 पर नई दिल्ली से चलकर 11.05 पर अंब अंदौरा पहुंचती है. नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच 412 किमी का यह सफर ट्रेन 5.25 में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, चंडीगढ़ जंक्शन, आनंदपुर साहिब और ऊना हिमाचल रूकती है.
चेन्नई सेंट्रल से मैसूर जंक्शन के बीच यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20607 सुबह 5.50 बजे चेन्नई से निकलकर 12.20 पर मैसूर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 20608 दोपहर 1.05 पर मैसूर से निकलकर शाम 7.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पर पहुंचती है. चेन्नई से मैसूर के बीच 496 किमी का यह सफर ट्रेन 6.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन काटपाडी जंक्शन और केएसआर बेंगलुरु रूकती है.
बिलासपुर से नागपुर के बीच यह ट्रेन शनिवार छोड़कर हफ्ते में बाकी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20825 रात में 1.15 पर बिलासपुर से चलकर सुबह 6.45 पर नागपुर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 20826 दोपहर 2.05 पर नागपुर से निकलकर शाम 7.35 पर बिलासपुर पहुंचती है. नागपुर से बिलासपुर के बीच 412 किमी का सफर यह ट्रेन 5.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन रायपुर जंक्शन, दुर्ग जंक्शन, राजनांदगांव और गोंदिया जंक्शन पर रूकती है.
विशाखापत्तनम जंक्शन से सिकंदराबाद जंक्शन के बीच शुरू हुई यह ट्रेन रविवार को छोड़कर हफ्ते में सभी दिन चलती है. विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के बीच का 698 किमी का यह सफर ट्रेन 8.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन राजमुंदरी, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम और वारंगल पर भी रूकती है.
हावड़ा जंक्शन से न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के बीच यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22301 सुबह 5.55 बजे हावड़ा जंक्शन से चलकर दोपहर 1.25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है. वहीं 22302 दोपहर 3.05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात 10.35 पर हावड़ा जंक्शन पहुंचती है. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का 561 किमी का सफर ट्रेन 7.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन बीच में बोलपुर शांतिनिकेतन, मालदा टाउन और बारसोई जंक्शन रूकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)