advertisement
National Doctor's Day 2023: नेशनल डॉक्टर डे (National Doctor's Day) हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिन स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सभी डॉक्टरों को समर्पित होता है, जो हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाते हुए मरीजों का इलाज करते हैं. भारत में नेशनल डॉक्टर डे को मनाने की शुरुआत 1991 में हुई थी, जिसके बाद से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
आज नेशनल डॉक्टर डे (National Doctor's Day) के मौके हम आपके लिए मैसेज, कोट्स, स्टेटस, फेसबुक, व्हट्सएप, इंस्टाग्राम मैसेज लेकर आए है. जिन्हें शेयर कर आप डॉक्टर्स डे की बधाई शुभकामनां दे सकते है.
1. सच कहते हैं जीवन जीना एक कला है
कई बार मौत के करीब से
आपको वापस लाने वाला डॉक्टर
उसकी सही कीमत बता जाता है
Happy Doctors Day
2. जब आंसू होते हैं, तो आप एक कंधे होते हैं.
जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं.
जब कोई त्रासदी होती है, तो आप उम्मीद करते हैं.
Happy Doctors Day
3. संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है,
जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है,
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है.
Happy Doctors Day
4. संसार में डॉक्टर ही हैं,
जिसे हम उसी नजर से देखते हैं,
जैसे भगवान से दुआ कर रहे हों.
Happy Doctors Day
5. मेरे जीवन में माता-पिता के बाद
अगर उनसी देखभाल किसी ने की है,
तो वह डॉक्टर ही है.
Happy Doctors Day
6. सच, सच बताओ
किस किस के साथ ऐसा हुआ है
कि दवा से ज्यादा
किसी डॉक्टर की मुस्कराहट ने असर दिखाया हो
Happy Doctors Day
7. उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं
जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और
उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं
Happy Doctors Day
8. मैं चाहता हूं कि आपके दिन भी
उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हों
जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं
Happy Doctors Day
1 जुलाई को डॉक्टर डे देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) के जन्मदिन और पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है. डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना जिले में हुआ था और 80 साल की उम्र में 1 जुलाई 1962 को उनका निधन हो गया.
डॉ. राय ने कोलकाता में अपनी मेडिकल की शिक्षा पूरी कर एमआरसीपी और एफआरसीएस की उपाधि लंदन से प्राप्त की. जिसके बाद साल 1911 में भारत में उन्होंने डॉक्टर की प्रैक्टिस शुरू की. डॉ रॉय को उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा वो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने. उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए उन्हें पं. बंगाल राज्य का आर्किटेक्ट भी कहा जाता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)