Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Emoji Day 2020 : इन इमोजी के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट

World Emoji Day 2020 : इन इमोजी के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट

World Emoji Day 2020: आजकल हर कोई अपनी भावनाओं को इमोजी के माध्यम से ही व्यक्त करता है. 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
World Emoji Day 2020 : इन इमोजी के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट
i
World Emoji Day 2020 : इन इमोजी के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट
(फोटो: TheQuint/Rhythm Seth)

advertisement

हम हर रोज तमाम तरह की इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. इमोजी अपने प्यार, गुस्से, डर और खुश होने का बेहतरीन जरिया बन चुके हैं, तो क्यों न इन्हें सेलिब्रेट किया जाए? जी हां आज 17 जुलाई को दुनिया World Emoji Day मना रही है. क्विंट के पास भी अपना इमोजी का कलेक्शन है. देखना चाहेंगे आप?

नो लिंचिंग इमोजी

पिछले कुस सालों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए.

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

गोरक्षक इमोजी

हमारे मन में गोमाता के लिए काफी प्यार है, तो क्यों न हम उनके सम्मान में एक इमोजी लाएं?

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

पीरियड इमोजी

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

रसगुल्ला इमोजी

अगर हमारे पास चावल केक का इमोजी हो सकता है, तो ये क्यों नहीं?

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

डोसा इमोजी

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

गोलगप्पा इमोजी

क्योंकि हम भारतीयों को स्ट्रीट फूड काफी पसंद है

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रजनी 'माइंड इट' इमोजी

क्या मुझे कुछ कहने की जरूरत है?

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

मिस्ड कॉल इमोजी

हम हर काम के लिए कॉल नहीं करना चाहते तो, ये मिस्ड कॉल.

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

भारतीय दुल्हन इमोजी

एक ईसाई दुल्हन इमोजी हो सकती है तो ये क्यों नहीं?

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

टल्ली इमोजी

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

दीवाली इमोजी

(फोटो: TheQuint/Vibhushita Singh)

आजकल हर कोई अपनी भावनाओं को इमोजी के माध्यम से ही व्यक्त करता है. आप भी यही करते होंगे क्योंकि कई बार हम किसी के बातों का जवाब बोलकर देने से अच्छा एक्सप्रेशन से देना पसंद करते हैं और क्योंकि चैटिंग का मतलब ही है कि आप दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं है तो फिर उस दौरान इमोजी ही आपके काम को आसान बनाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT