advertisement
वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास
मेरा नाम है नीलांजन चंदा. मैं कोलकाता बेस्डएक आईटी प्रोफेशनल हूं. मैं अपनी तकलीफ बताना चाहता हूं. 31 अगस्त 2019 को जारी हुई NRC लिस्ट में मेरी मां कृष्णा चंदा का नाम शामिल नहीं है. मेरे माता-पिता इससे बेहद परेशान हैं.
मेरी मां की उम्र 80 साल है. उनका जन्म कोलकाता में ही हुआ. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई कोलकाता से ही की है.1962 में उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया. मेरी मां का मेडेन नेम कृष्णा घोष और उनके पिता का नाम रामेंद्रनाथ घोष है.
मेरे पिता (परितोष चंदा-उम्र 86) असम से हैं. उनका नाम मेरे नाम के साथ NRC लिस्ट में शामिल है. मेरे माता-पिता की शादी अप्रैल 1971 में हुई जिसके बाद वो असम में रहने आ गए.
मेरी मां असम से एक रिटायर्ड स्कूल टीचर हैं और असम सरकार की पेंशन होल्डर भी हैं. उनके पेंशन डोक्यूमेंट में ये साफ लिखा है कि उन्होंने 1963 में काम शुरू कर दिया था.
मेरे माता-पिता अब कोलकाता में मेरे साथ रहते हैं. उन्होंने काफी कोशिश की ताकि मेरी मां का नाम लिस्ट में शामिल हो जाए.
पैसे खर्च हुए. तनाव की वजह से उन्हें स्वास्थ्य परेशानियों से जूझना पड़ा लेकिन अब तक हल नहीं निकला है. ये जारी है...
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined